ETV Bharat / state

मेरठः मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 4:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित मेडिकल कॉलेज से एक युवती नर्स बनकर नवजात बच्चे को लेकर फरार हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

etv bharat
मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी.

मेरठः जिले के मेडिकल कॉलेज की नर्सरी से एक नवजात के गायब होने से हड़कंप मच गया. दरअसल, एक महिला ने मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स बनकर एक युवती के नवजात को लेकर फरार हो गई. सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी.
  • नवजात के गायब होने से मचा हड़कंप
  • मामला जिले के मेडिकल कॉलेज का है.
  • यहां बुलंदशहर की निवासी सुमैया ने सोमवार की दोपहर बेटे को जन्म दिया था
  • एक अज्ञात महिला ने खुद को स्टाफ नर्स बताते हुए सुमैया से बातचीत की.
  • अज्ञात महिला बच्चे का डायपर बदलने के बहाने बाहर ले आई.
  • महिला बच्चों को वापस लेकर नहीं लौटी तो परिवारजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.
  • बच्चा न मिलने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- तीन शातिर ऑटो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नंबर प्लेट बदलकर करते थे चोरी

नवजात के गायब होने की सूचना मिली है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
-संजीव देशवाल, क्षेत्राधिकारी

Intro:स्टोरी :- मेडिकल कालिज से नवजात चोरी , प्रशासन में मचा हड़कंप



एंकर :- मेरठ मेडिकल कॉलेज की नर्सरी से शाम के समय एक नवजात के गायब होने से हड़कंप मच गया । एक महिला ने मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स बनकर पीड़िता के नवजात को लेकर फरार हो गई । घटना के बाद मेडिकल कालिज पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।

वी ओ :- दरअसल बुलंदशहर की स्याना की रहने वाली सुमैया का 6 साल पहले मुंडाली के अजराड़ा के रहने वाले आसिफ के साथ निकाह हुआ था । कल आसिफ ने सुमैया को डिलीवरी के लिए मेडिकल में भर्ती कराया । सुमैया ने कल दोपहर बेटे को जन्म दिया । तभी एक महिला ने खुद को स्टाफ नर्स बताते हुए सुमैया से बातचीत शुरू की और उसे बताया कि उसका ऑपरेशन के दौरान ही उसने ही आपरेशन में डॉक्टरों का सहयोग किया था । तभी वो महिला बच्चे के पिता से बच्चे को डायपर बदलवाने के बहाने अपनी गोद में लेकर बाहर आई । काफी देर तक जब महिला बच्चों को वापस लेकर नहीं लौटी तो परिवारजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की । पूछताछ करने पर पता लगा कि ऐसी कोई भी महिला को अस्पताल प्रशासन ने उनके पास नहीं भेजा है । इस बात का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उस महिला की तलाश के लिए पुलिस को भी सूचना दी । काफी तलाशने के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं लग पाया है । वहीं पुलिस मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है कि किस तरह से इस बच्चा चोर महिला का पता लग सके ।


बाइट :- आसिफ ( पीड़ित पिता )

बाइट :- डॉक्टर वंदना ( मेडिकल कालिज )

बाइट :- संजीव देशवाल ( क्षेत्राधिकारी , सिविल लाइंस )Body:Pankaj gupta
Meerut
9690259559Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.