ETV Bharat / state

BJP उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी का I.N.D.I.A पर हमला, जनता को लूटने वाले एक दूसरे को बचाने को हुए इकट्ठा

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 11:34 AM IST

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अपनी नए केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की. बीजेपी ने राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. शनिवार को वाजपेयी दिल्ली से मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

national vice president of BJP Laxmikant Vajpayee
national vice president of BJP Laxmikant Vajpayee

ईटीवी भारत से राज्यसभा सांसद और BJP उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की खास बातचीत.

मेरठः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ विपक्ष का महागठबंधन I.N.D.I.A. है, तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष NDA. लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां तमाम सियासी समीकरण साधने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की. इसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पार्टी के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय नेतृत्व से मिली नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी का आभार व्यक्त किया. साथ ही विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए.

राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से जो भी आदेश मिलेगा पालन करूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा कर चुके हैं कि तीसरी पारी में भी NDA की सरकार आएगी. हम सभी कार्यकर्ता अपने कर्तव्य का पालन करेंगे.' इस दौरान उन्होंने विपक्ष के महागठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर जमकर निशाना साधा. ईस्ट इंडिया कंपनी और PFI से I.N.D.I.A. की तुलना करते हुए नवनियुक्त बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, 'इन लोगों ने जनता को मारकर, डकैती करकर लूटा है. ये भ्रष्टाचार में डूबे हुए नेता हैं, जो एक दूसरे को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इन्होंने इंडिया के बीच-बीच में अंतर रखा है. इसीलिए I.N.D.I.A. में भी डॉट-डॉट लगा दिया है.'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी राज्यसभा सांसद ने कहा, 'अखिलेश यादव बता दें कि उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी पढ़े लिखे लोग कितने हैं. ये लोग अपनी गठबंधन का नाम भारत रखते तो समझ में आता. I.N.D.I.A. नाम रखकर ये ईस्ट इंडिया कंपनी के पद चिन्हों पर जाएंगे.' बता दें कि अखिलेश यादव के PDA गठजोड़ बनाने के मुद्दे पर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, इस PDA में वो पिछड़ों को कहां से लाएंगे. अखिलेश यादव शायद भूल गए हैं कि 2014 से भारतीय जनता पार्टी के साथ पिछड़ा वर्ग है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है. शीघ्र ही सरकार पिछड़े वर्ग को वर्गीकृत करके उनको सुविधा देने का काम करने जा रही है.

मुस्लिमों से कोई बैर नहीं: मुस्लिम वर्ग का जिक्र करते हुए बीजेपी राज्यसभा सांसद ने कहा, एक वर्ग और है, जिसके लिए सदैव अखिलेश यादव चिंतित रहते हैं. हमारा उनसे भी बैर नहीं है. वाजपेयी बोले कि जो हमारी अंगुली पकड़ेगा और हमारे साथ चलना चाहेगा. हम उसकी कलाई पकड़कर साथ चलाएंगे. चाहे वह किसी जाति, धर्म और पंथ का हो. लेकिन, भारत माता के साथ बैर रखने वाले लोगों के साथ भाजपा कभी खड़ी नहीं होगी.

अभी तो कुनबा बढ़ना शुरू हुआ है: एनडीए में ओपी राजभर के फिर से शामिल होने पर उन्होंने कहा, अभी तो एनडीए का कुनबा बढ़ना शुरू हुआ है. वाजपेयी कहते हैं कि हमारे प्रदेश नेतृत्व ने इस बार 80 में से 80 सीटे जीतने की घोषणा की है. 2014 में हमने 73 सीटें जीती थी. इस बार हम उस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे.

I.N.D.I.A. के प्रतिनिधिमंडल का मणिपुर दौरा: महागठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों के डेलीगेशन के मणिपुर दौरे पर भी वाजपेयी हमलवार दिखे. उन्होंने कहा, जो लोग मणिपुर गए हैं, वह उनसे पूछना चाहते हैं कि मणिपुर में भी लड़कियों के साथ घटनाएं हुई हैं, राजस्थान में भी हुई हैं, झारखण्ड में भी आदिवासी महिलाओं के साथ घटना हुई हैं. तब महिला और बेटियों को राज्यों के आधार पर क्यों बांट रहे हैं. महिलाओं के साथ हुई घटनाओं को लेकर देश भर के विभिन्न राज्यों में चर्चा कर ले. ऐ बात तय है जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मणिपुर में 6 एफआईआर हो गई हैं. जांच सीबीआई को दी जा चुकी है. कुछ लोग गिरफ्तार भी हो गए. क्या ये लोग शांत होते मणिपुर में आग लगाने के लिए गए हैं??

ये भी पढ़ेंः I.N.D.I.A. Manipur visit: मणिपुर में निर्वस्त्र कर घुमाई गई लड़की की मां बोली- आरोपियों को मिले मौत की सजा

UCC का विरोध करने वाला भारत माता का लाल नहीं: यूसीसी के विरोध के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद ने कहा, जो यूसीसी का विरोध कर रहा है वह भारत माता का लाल नहीं है. यूसीसी पर सरकार ने अभी कुछ किया नहीं है. केवल विधि आयोग ने जनता से उसकी राय मांगी है. लाखों की संख्या में लोग अपना सुझाव भी दे रहे हैं. उसके आधार पर निर्णय होगा.

ये भी पढ़ेंः UP Politics : ब्राह्मण कोटे के सर्वमान्य नेता बनने के लिए ब्रजेश पाठक को 'अटल' सहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.