ETV Bharat / state

मेरठ: सड़कों पर नमाज न पढ़ने के फरमान को लोगों ने किया स्वीकार

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 3:00 AM IST

मेरठ में पुलिस ने सड़कों पर नमाज न पढ़ने का फरमान सुनाया था. इसके बाद जनपद के मुस्लिम लोगों ने पुलिस के इस फरमान को स्वीकार कर लिया है.

मस्जिद के बाहर लगा पोस्टर.

मेरठ: जिले में नमाज पढ़ने के दौरान सड़कों पर जाम लग जाता था. इस समस्या से निपटने के लिये पुलिस ने सड़कों पर नमाज न पढ़ने का फरमान सुनाया था. मुस्लिम लोगों ने पुलिस के इस फरमान को सहर्ष स्वीकार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते परवेश मस्जिद के इमाम.
क्या है पूरा मामला-

  • सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने से जाम लग जाता था.

  • जाम के समस्या के निवारण के लिए पुलिस ने सड़कों पर नवाज न पढ़ने का फरमान सुनाया था.

  • पुलिस के इस फरमान को मुस्लिम लोगों ने स्वीकार कर लिया है.
  • मस्जिदों में सड़क पर नमाज न पढ़ने का एलान कर दिया गया है.
  • साथ ही मुतव्वलियों ने मस्जिदों के बाहर सड़क पर नवाज न पढ़ने के पोस्टर तक लगवा दिए हैं.
  • पोस्टर पर लिका है कि कोई भी नमाजी मस्जिद के बाहर नमाज न पढ़ें.
  • यह पोस्टर मेरठ की दरबार वाली मस्जिद के बाहर लगाया गया है.

    ये भी पढ़ें- सड़कों पर नमाज अदा करने पर रोक, छतों पर हुई जुमे की नमाज

मस्जिद के इमाम परवेश की मानें तो हजारों की संख्या में लोग पढ़ने पहुंचते हैं और जुमे की नमाज अदा करते है. अब नमाज सड़क पर नहीं होगी, बल्कि मस्जिद की छतों पर अदा होगी.

Intro:सड़क पर नमाज ना पढ़ने की सद्भावना मुहिम रंग लाई।

प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने मेरठ से की थी इस मुहिम की शुरुआत।


आपसी सहमति से मेरठ में यह तय हुआ था कि खुली सड़क पर नमाज नहीं अदा की जाएगी।


मेरठ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिखाया बड़ा दिल ।


मस्जिदों के बाहर पोस्टर लगाने के शुरू।


पोस्टर  में लिखा है कि कोई भी नमाज़ी  मस्जिद के बाहर नमाज ना पढ़ें।


डीजीपी की मुहिम ने दिखा प्यार कि ताकत।


जो काम पुलिस और प्रशासन का डंडा ना कर सका वह काम डीजीपी की सद्भावना मुहिम से हो गया।


Body:
मेरठ पुलिस ने सड़कों पर नामाज़ ना पढ़ने का फरमान सुनाया था. माना जा रहा था कि इस फरमान को लेकर मेरठ में तनाव की स्थिति पैदा होगी. लेकिन मेरठ के मुस्लिम लोगों ने पुलिस के इस फरमान को सहर्ष स्वीकार किया और पुलिस की यह पहल रंग लेकर आई. इसकी बानगी आज उस समय देखने को मिली जब जुमे की नमाज़ के बाद दरबार वाली मस्जिद के बाहर मुतव्वली ने सड़क पर नमाज़ न पढ़ने के पोस्टर लगवा दिए............


वीओ

यह है मेरठ की सड़के अब से पहले इन सड़कों पर नमाज़ के वक्त जाम लग जाया करता था. क्योंकि नमाज़ी सड़क पर बैठकर ही नमाज़ पढ़ते थे. हजारों की संख्या में लोग सड़क पर जमा होते थे और नमाज़ पढ़ते थे, जिसके चलते घंटों का जाम लोगों को झेलना पड़ता था. लेकिन मेरठ पुलिस के एक फरमान ने सड़कों की तस्वीर बदल दी. अब नमाज़ के वक्त जाम नहीं लगता क्योंकि नमाज़ सड़क पर होना बंद हो गया है. मेरठ पुलिस की इस पहल को मुस्लिम भाईयों ने भी सहर्ष स्वीकार किया है. मस्जिदों से ऐलान किया गया है कि सड़क पर नमाज़ न पढ़ी जाए. साथ ही मुतव्वलियों ने मस्जिदों के बाहर पोस्टर तक लगवा दिए है. जिससे आम नमाज़ी इन्हें पढ़कर कानून का पालन करें......ये पोस्टर मेरठ की दरबार वाली मस्जिद के बाहर लगाया गया है. मस्जिद के इमाम की मानें तो शहर में सबसे बाद में इसी मस्जिद में नमाज़ पढ़ी जाती है. जिसके चलते हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते है और जुमे की नमाज़ अदा करते है. लेकिन अब नमाज सड़क पर नहीं होगी बल्कि मस्जिद की छतों पर अदा होगी.......

बाइट परवेश


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.