ETV Bharat / state

राज्यमंत्री संजीव गोयल सिक्का के भांजे की सड़क हादसे में मौत

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:22 PM IST

मेरठ में सड़क हादसे में राज्यमंत्री संजीव गोयल सिक्का के भांजे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

etv bharat
ऋषभ

मेरठः कंकरखेडा थाना क्षेत्र के डाबका गांव के पास घने कोहरे की वजह से राज्यमंत्री संजीव गोयल सिक्का के भांजे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऋषभ बीटेक का छात्र था. इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

जानकारी के मुताबिक जिले के माधवपुरम निवासी संजय जैन बैंक मैनेजर हैं. उनका बेटा ऋषभ बीटेक स्टूडेंट है. ऋषभ बुधवार को हुंडई आई20 कार में अपने दो दोस्तों चिराग पुत्र विकास सिंघल, निशांत गोयल पुत्र अमर चंद्र गोयल निवासी सेक्टर 1 माधवपुरम के साथ कहीं से घर लौट रहा था. कार के आगे भी एक कार थी, जो कोहरे में दिखाई नहीं दे रही थी, लेकिन जैसे ही वह नजदीक पहुंचे तो ऋषभ ने अपनी कार के हैंड ब्रेक लगाकर कार को कंट्रोल करने की कोशिश की. तेज रफ्तार की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार ने इस बीच कई कलाबाजी खाई और पलट गई. कार पलटने के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने किसी तरह तीनों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक ऋषभ की मौत हो चुकी थी. उसके दोनों दोस्तों को गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ेंः पूर्वांचल में घने कोहरे से कई गाड़ियां आपस में टकराई, 9 लोग हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.