ETV Bharat / state

राज्यमंत्री बोले- अखिलेश यादव को दिन में मुंगेरीलाल के सपने देखने की आदत है

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 6:32 PM IST

राज्यमंत्री संजय गंगवार ने सोमवार को मेरठ का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा.

गन्ना मंत्री से खास बातचीत
गन्ना मंत्री से खास बातचीत

मेरठ: प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय गंगवार ने कहा कि यूपी में अब तक गन्ना किसानों का करीब 87 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है. पेराई सत्र से पहले तक पूरा भुगतान कर दिया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश को जो कोऑपरेटिव शुगर मिले हैं, हमने उनका नवीनीकरण कराने का काम किया है. गन्ना मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रयास किए हैं. इसके लिए हम गन्ने के नए बीज लेकर आए हैं, नई तकनीकी की किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. आने वाले समय में किसान नई टेक्नोलॉजी के साथ खेती करेंगे.

मंत्री ने कहा कि जिन शुगर मिलों ने गन्ना किसानों के भुगतान में देरी की है, उन्हें नोटिस दी जा रही है. गन्ना किसान और शुगर मिल एक दूसरे के पूरक हैं. न तो हम गन्ने को शुगर मिल में रख सकते हैं और न ही शुगर मिल बंद कर सकते हैं. इसलिए हमें दोनों को साथ लेकर चलना है. राज्यमंत्री संजय गंगवार ने ये बातें अपने मेरठ दौरे के समय सोमवार को कहीं. राज्यमंत्री ने मेरठ पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.

गन्ना मंत्री से खास बातचीत

सपा अध्यक्ष के डिप्टी सीएम को सीएम बनाने के ऑफर पर राज्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के डिप्टी सीएम को 100 विधायकों के साथ आने और प्रदेश का सीएम बनाने के ऑफर पर राज्यमंत्री ने तंज कसा है. राज्यमंत्री संजय गंगवार ने कहा कि 'अब मुंगेरीलाल के हसीन सपने कोई देखे. कोई भी दिन में सपने देखने लगे, दिन में तारे देखने लगे तो इसमें मैं क्या बोल सकता हूं.' राज्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को दिन में सपने देखने की आदत है, उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.

मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी लोग अनुशासित हैं. अखिलेश यादव और बिहार के मुख्यमंत्री के समर्थन में लखनऊ में लगाए गए होर्डिंग पर उन्होंने कहा कि 2014, 2017, 2019 और 2022 में देश की जनता पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ रही. केवल पोस्टरबाजी से चुनाव नहीं जीता जाता है, चुनाव धरातल पर उतरकर जीता जाता है.

इसे पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और स्वामी सदानंद सरस्वती होंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.