ETV Bharat / state

मेरठ जहरीली शराब कांड : दो प्रधान प्रत्याशियों सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:16 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 4:22 AM IST

मेरठ जहरीली शराब कांड : दो प्रधान प्रत्याशियों सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा
मेरठ जहरीली शराब कांड : दो प्रधान प्रत्याशियों सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा

पंचायत चुनाव में शराब बांटे जाने से 10 लोगों की मौत के मामले को पुलिस शुरू से नकारती रही. वहीं, ग्रामीण दबी जुबान में सभी मौतों के लिए 'चुनावी शराब' को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. खास बात यह रही कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने 10 में से किसी भी एक मृतक का पोस्टमार्टम तक कराना गवारा नहीं समझा.

मेरठ : इंचौली थाना क्षेत्र के सधारणपुर गांव मे पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा बांटी गई जहरीली शराब पीने से 10 ग्रामीणों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन अब एक्शन में है. इस मामले में दो प्रधान प्रत्याशियों सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है. गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

चार दिन पूर्व बांटे गए थे शराब के पव्वे

बताते चलें चार दिन पहले साधारणपुर गांव में प्रधान प्रत्याशियों द्वारा चुनाव से पहले ग्रामीणों को शराब बांटे गए थे. इसके बाद एक के बाद एक लगातार 10 ग्रामीणों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सबसे पहले गांव के विजेंदर और उसके बेटे दीपक की मौत हुई. फिर मौत का सिलसिला लगातार जारी रहा. इसके बाद नीरज पुत्र नत्थू, कपिल पुत्र विजयपाल, मनवीर पुत्र राजपाल, रकम सिंह पुत्र इकराम, बृजभूषण पुत्र हरपाल बॉबी पुत्र शेर सिंह, सुमित पुत्र भगवत और हरपाल के बेटे जॉनी की भी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया

इस मामले में पुलिस-प्रशासन शुरू से ही गांव में लगातार हो रही मौत को बीमारी से हो रही मौत बताकर पल्ला झाड़ता रहा. वहीं, ग्रामीण दबी जुबान में सभी मौत के लिए 'चुनावी शराब' को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. खास बात यह रही कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने 10 में से किसी भी एक मृतक का पोस्टमार्टम तक कराना गवारा नहीं समझा. इसके चलते सभी ग्रामीणों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : मेरठ में कोयला व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

खाली पव्वों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच को लैब भेजा

मगर जब मामला हाईलाइट हुआ तो प्रशासनिक और आबकारी विभाग के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए. मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार और एसपी देहात केशव कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की. इसी के साथ पुलिस ने मृतकों के घरों से शराब के खाली पव्वों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब में भेजा.

दो आरोपी प्रत्याशियों को हिरासत में लिया गया

वहीं, ताबड़तोड़ दबिश देते हुए प्रधान पद के दो आरोपी प्रत्याशियों को हिरासत में भी ले लिया गया. देर रात तक इंचौली थाने में आरोपियों से पूछताछ जारी रही. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में मेहराज और संजय सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, लगातार 10 मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. बुधवार को भी गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा और ग्रामीण दहशत में रहे.

Last Updated :Apr 29, 2021, 4:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.