ETV Bharat / state

Accident In Meerut: बेकाबू थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दोस्तों को कुचला, बीजेपी नेता के भाई की बताई जा रही गाड़ी

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 9:09 AM IST

दोनों की मौत
दोनों की मौत

मेरठ सड़क हादसे (Meerut Road Accident) में स्कूटी सवार दो दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

मेरठः जनपद के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब इस संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज भी गाड़ी का सामने आ रहा है. गाड़ी नजदीक के जिले बिजनौर के बीजेपी नेता के भाई की बताई जा रही है.

दरअसल, घटना मेरठ के किला परिक्षितगढ़ की है. जहां सोमवार को खजूरी गांव का रहने वाला 21 वर्षीय गौरव पुत्र सुधीर त्यागी व गांव के ही उसके दोस्त वंश उम्र 17 साल पुत्र सुबोध के साथ बाजार से घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक बेकाबू थार कार ने सड़क पर ही दोनों युवकों को रौंदते हुए निकल गई. हादसे के बाद दोनों वहीं बेसुध तड़प रहे थे. स्थानीय लोगों ने दोनों को एक नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक वंश के परिजनों के अनुसार वह 11 वीं कक्षा में पढ़ता था. जबकि मृतक गौरव के परिजनों ने बताया कि वह गांव में ही रहकर खेती का काम करता था. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. वंश और गौरव के परिजनों के साथ सेंकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उचित कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.

परिक्षितगढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि एक बेकाबू थार जीप ने दो स्कूटी सवार दो दोस्तों को कुचल दिया है. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों ही आपस में अच्छे दोस्त थे. मृतक वंश और गौरव खजूरी गांव के रहने वाले हैं. दोनों के पिता गांव में ही किसानी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपित थार कार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही गाड़ी को पकड़ लिया जायेगा.

इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने ईटीवी भारत से कहा कि वह मंगवलवार को पीड़ित परिवा से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्घटना है. दुर्घटना कहीं भी हो सकती है. लेकिन जिस तरह से दो युवकों को टक्कर मारने के बाद थार में सवार लोग फरार हुए हैं. यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वहां उनको रुककर तत्काल अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए थी. जिससे दोनों की जान को बचाया जा सकता था.

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि परिवार की तरफ से कोई भी तहरीर अभी नहीं दी गई है. हालांकि, उन्होंने बताया कि गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया है. गाड़ी बिजनौर जिले के एक बीजेपी नेता प्रिंस चौधरी के भाई के नाम पर है. उन्होंने कहा कि जब इस मामले में कोई शिकायत आएगी, पुलिस तभी कार्रवाई करेगी. एसपी देहात से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या उस गाड़ी को पकड़ा गया है या नहीं तो इस बारे में उनका कहना है कि अभी जानकारी में नहीं है कि गाड़ी सीज हुई है या नहीं.

यह भी पढे़ं- Smriti Irani के खिचड़ी भोज में पहुंचीं सपा विधायक महराजी प्रजापति, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

Last Updated :Jan 31, 2023, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.