ETV Bharat / state

Meerut : अलीगढ़ शराब कांड के बाद कार्यवाही तेज, अवैध शराब फैक्ट्री चला रहे 8 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 11:30 AM IST

जिलाधिकारी के. बालाजी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शराब सप्लाई की जा रही थी.

अलीगढ़ शराब कांड के बाद कार्यवाही तेज
अलीगढ़ शराब कांड के बाद कार्यवाही तेज

मेरठ : अलीगढ़ शराब कांड के बाद मेरठ पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. थाना दौराला पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाकर नकली शराब फैक्ट्री और शराब भट्ठियों का भंडाफोड़ किया है. मौके से भारी मात्रा में नकली एवं मिलावटी शराब के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस शराब की सप्लाई लेने वालों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है.

वहीं, हस्तिनापुर पुलिस और आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने की 5 भट्ठियों पर कार्रवाई की है. यहां भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गयी है. हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया है. वहीं, पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से भाग निकले. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे शराब माफिया

आबकारी विभाग को इसकी भनक भी नही है. इसके चलते आबकारी विभाग की कार्यशैली पर भई सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि पिछले 15 दिनों से जहरीली शराब ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कहर बरपाया हुआ है. 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पश्चमी युपी में बड़े पैमाने पर जहरीली शराब का करोबार चल रहा है.

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडफ़ोड़

जिलाधिकारी के. बालाजी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शराब सप्लाई की जा रही थी. दौराला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. यहां उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी है. पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में न सिर्फ अपना गुनाह कबूल किया बल्कि मेरठ के साथ आसपास के कई जनपदों को शराब की सप्लाई करने की बात भी कही है.

यह भी पढ़ें : रिश्ते को किया शर्मसार, नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता का कराया दुश्कर्म

सरकारी ठेकों और गांव-देहात में हो रही सप्लाई

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शराब फैक्ट्री से शराब न सिर्फ आसपास के सरकारी ठेकों पर सप्लाई हो रही थी बल्कि गांव देहात की परचून एवं छोटी-छोटी दुकानों पर भी भेजी जा रही थी. पुलिस ने तस्करों द्वारा सप्लाई किए गए ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.

भारी मात्रा के साथ 8 गिरफ्तार

एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि नकली शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी जिसके चलते गुरुवार की देर रात चार टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई. दौराला थाना पुलिस को शराब फैक्ट्री का खुलासा करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. मौके से शराब बना रहे 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, हस्तिनापुर पुलिस ने भी जंगलों में छापेमारी कर आधा दर्जन कच्ची शराब की भट्ठी तोड़ी हैं. मौके से सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद कर हजारों लीटर लहन नष्ट किया है. यहां शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

डीएम ने दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी मेरठ तहसील के सभी लेखपाल, कानूनगो और एसडीएम के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. जहरीली शराब से पिछले कुछ दिनों में तमाम लोगों की मौत पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में हो चुकी है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी गांव में अवैध शराब की बिक्री नहीं होगी. ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल एसडीएम को दी जाएगी. सूचना मिलते ही एसडीएम, पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर उक्त शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कोई भी शराब माफिया बख्सा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.