ETV Bharat / state

सम्राट मिहिर भोज की जयंती शोभायात्रा निकाल रहे गुर्जर समाज को पुलिस ने रोका, 10 लोगों हिरासत में लिया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 4:51 PM IST

मेरठ में सम्राट मिहिर भोज की जयंती शोभायात्रा निकालने की तैयारी में जुटे गुर्जर समाज को पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया और कहा कि नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ में लोगों को समझाती पुलिस,एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दी जानकारी.

मेरठ: जिले में सोमवार को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती शोभायात्रा निकालने को लेकर जमकर विवाद हुआ. गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग जमा हो गए और यात्रा निकालने की कोशिश की. इस बीच गुर्जर समाज के लोगों और पुलिस के बीच काफी देर तक झड़प हुई. यात्रा का समर्थन करने सपा के विधायक अतुल प्रधान भी पहुंचे. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

etv bharat
मेरठ में शोभायात्रा निकालने पर अड़े लोगों को हिरासत में लेती पुलिस.

यात्रा निकालने से मना करने पर फैली नाराजगी : मवाना क्षेत्र में सोमवार को सम्राट मिहिर भोज जयंती शोभायात्रा निकालने के लिए गुर्जर समाज के लोग एकत्र हुए. हालांकि वहां मौजूद पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था और धारा 144 का हवाला देते हुए यात्रा निकालने से मना कर दिया. इससे नाराजगी फैल गई. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती ही गई. थोड़ी देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस और गुर्जर समाज के लोगों के बीच जमकर झड़प होने लगी. सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया. तभी सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान भी वहां पहुंच गए.

Police force deployed amid tension in Meerut.
मेरठ में तनातनी के बीच तैनात पुलिस बल.

पुलिस ने कहा-नई परंपरा नहीं पड़ने देंगे : एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि पूर्व में भी कोई यात्रा इस अवसर पर नहीं निकली है. नई परम्परा नहीं पड़ने देंगे. कहा कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से किसी को भी नहीं रोका जा रहा. एसएसपी ने जिन गुर्जर समाज के लोगों को हिरासत में लेने की बात कही, उनमें विधायक अतुल प्रधान का नाम नहीं लिया है. हालांकि पुलिस ने जब गुर्जर समाज के नेताओं को हिरासत में लिया तो उस बस में अतुल भी जाकर चढ़ गए. बाद में वह माल्यार्पण कर लौट गए.

etv bharat
मेरठ में शोभायात्रा निकालने पर अड़े लोगों को हिरासत में लेती पुलिस.

यह भी पढ़ें : महापंचायत या शक्तिप्रदर्शन! सरकार पर दबाव बनाने भिंड में एकजुट हुआ गुर्जर समाज, चुनाव में राजपूत प्रत्याशी को वोट ना देने की शपथ

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में गौरव यात्रा का विरोध करने जा रहे राजपूत समाज के लोगों की पुलिस से झड़प

Last Updated :Sep 18, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.