ETV Bharat / state

एएनएम ने घर में चल रहे ब्यूटी पार्लर में कराई डिलीवरी, गर्भवती-नवजात की मौत, सीएमओ ने किया सस्पेंड

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 10:56 AM IST

Updated : Jan 9, 2024, 2:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. परिवारवाले घर पर प्रसव कराने वाली एएनएम को दोषी बता रहे हैं. मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने जांच के आदेश दिए हैं. (Negligence in Delivery)

जांच के लिए कमेटी गठित की गई है.

मेरठ : मेरठ में एक एएनएम ने अपने घर में ही क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की डिलीवरी (Negligence in Delivery) करा दी. इससे जच्चा-बच्चा की जान चली गई. अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जवाब ढूंढे नहीं मिल रहा है. सीएमओ ने जांच टीम गठित कर दी है. एएनएम पर आरोप है कि वह अपने घर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में प्रसव कराती है. मामला सामने आने पर एएनएम को सस्पेंड कर दिया गया है.

मामला मेरठ जिले के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर का है. यहां एक एएनएम के घर में प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई. कुछ ही समय के बाद प्रसूता की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अधिक रक्तस्राव के कारण प्रसूता नईमा को वहां से गंभीर हालत में मेरठ के निजी अस्पताल भेजा गया था. यहां उसकी भी मौत हो गई. नईमा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं, जबकि प्रसव कराने वाली एएनएम सरूरपुर सीएचसी पर तैनात है. एएनएम पर आरोप है कि वह अपने घर में अक्सर डिलीवरी कराती है. इस घटना से आहत परिवारवाले अब एएनएम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप : जज्जा-बच्चा की मौत के इस बारे में जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. प्रसव में लापरवाही की बात सामने आई तो अफसरों ने जानकारी जुटाई. बताया जा रहा है कि एएनएम अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करती थी. अब इस मामले में सीएमओ अखिलेश मोहन ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. सीएएमओ ने बताया कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार रोहटा ब्लॉक के गांव दमगढ़ी निवासी जावेद अपनी पत्नी नईमा (35) को मीरपुर में रहने वाली एएनएम के यहां लेकर पहुंचे थे. उसने प्रसव कराने की सलाह दी थी. इसके बाद एएनएम ने घर पर बना रखे अपने क्लीनिक में प्रसव कराया. इस दौरान पहले नवजात और फिर मां की मौत हो गई. मामला स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों तक भी पहुंच गया. अब दोनों विभाग अपने स्तर पर इस पूरे मामले में जांच कराने की बात कर रहे हैं. जावेद के मुताबिक परिवार में नईमा के अलावा बेटी खुशी (7) और बेटा फैजान (4) हैं.

रोहटा सीएचसी प्रभारी डॉ. महक सिंह का कहना है कि सरूरपुर सीएचसी में तैनात एएनएम द्वारा अवैध क्लीनिक संचालन के संबंध में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी. आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सीडीपीओ अत्येन्द्र सिंह का कहना है कि लापरवाही के संबंध में रिपोर्ट विभाग के अधिकारियों को भेजी जा रही है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने ईटीवी भारत को बताया कि बीते दिन देर शाम यह मामला उनके संज्ञान में आया था. उन्होंने बताया कि जिस पर आरोप लगा है वह बतौर एएनएम सरूरपुर में तैनात है और रोहटा ब्लाक की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि वह महिला का प्रसव घर पर करा रही थी, महिला की हालत बिगड़ गई. इससे उसकी और नवजात शिशु की मौत की जानकारी मिली है. इस मामले में दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. एसीएमओ और एमओआईसी शीघ्र ही जांच करके रिपोर्ट देंगे. उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. प्रएएनएम को सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : सीएमओ के फेक साइन बनाकर जारी हुए 22 नर्सों के नियुक्ति पत्र, मचा हड़कंप

यूपी के इस जिले में 24 घंटे में मिले ब्लैक फंगस के 20 मरीज, मचा हड़कंप

Last Updated :Jan 9, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.