ETV Bharat / state

firing in Meerut Degree College: डिग्री कॉलेज में दो गुटों में मारपीट और फायरिंग, तीन छात्र घायल

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 5:29 PM IST

मेरठ डिग्री कॉलेज में सोमवार को छात्र के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है. मारपीट में बाहरी युवकों ने कॉलेज में की फायरिंग. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
मेरठ डिग्री कॉलेज में मारपीट के पहुंची पुलिस

मेरठः पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े मेरठ डिग्री कॉलेज में सोमवार को छात्र के दो गुटों में मारपीट हो गई. इस दौरान कॉलेज में फायरिंग की घटना भी हुई. आपसी विवाद के चलते छात्रों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे चलाए. इस घटना में 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कॉलेज में मारपीट और फायरिंग की सूचना पर एसपी सिटी मेरठ और लालकुर्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. कॉलेज कैम्पस में मारपीट और फायरिंग की घटना जब हुई उस वक्त कॉलेज में कक्षाएं चल रही थी.

मेरठ डिग्री कॉलेज कमिश्नर कार्यालय के सामने ही है. मारपीट में घायल छात्र प्रियांशु ने बताया कि सोमवार को कॉलेज में 2 छात्र गुटों में किसी बात पर विवाद हो गया. इस दौरान थोड़ी देर बाद ही कुछ बाहरी युवक भी कॉलेज में आ गए. बातों बातों में विवाद बढ़ गया वह बाहरी युवक उनके साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. इसी बीच युवकों ने फायरिंग भी की. उन युवकों के पास काफी हथियार थे.

ये भी पढ़ेंः Agra News : हनीमून की रात की खौफनाक कहानी, योजना सफल न होने पर बता दिया 'लुटेरी दुल्हन'

एसपी सिटी मेरठ पीयूष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेरठ डिग्री कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई है. सूचना के बाद पर तत्काल आस-पास के थानों की पुलिस भेजी गई. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, कॉलेज में मारपीट करने वाले छात्र कौन थे उनकी तलाश की जा रही है. मारपीट में 3 छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः Agra News : स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 4 लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.