ETV Bharat / state

हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, फेसबुक पर मिली आतंकी दोस्तों की तस्वीरें

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 10:17 PM IST

मेरठ पुलिस में हिंदू देवी देवताओं की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के फेसबुक पेज पर आतंकी दोस्तों की तस्वीरें मिली हैं.

Etv Bharat
आतंकी दोस्तों की तस्वीरें

मेरठ: हिंदू देवी देवताओं की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Indecent remarks on Hindu deities) करने वाले मुस्लिम युवक को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस अभियुक्त के आतंकी कनेक्शन खंगाल रही है. पुलिस को आरोपी युवक के फेसबुक पेज पर कुछ पाकिस्तानी आतंकियों के साथ फोटो मिले हैं. फोटो में यह लोग प्रतिबंधित हथियारों के साथ भी हैं. इसके बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट गई हैं.

यह मामला मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र का है. जहां कुलीमानपुर गांव का रहने वाला बादशाह (Badshah Meerut Pakistani connection) उर्फ नजर मोहम्मद फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता पाया गया. इस मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने शिकायत की तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है . लेकिन, कहानी उस समय बड़ी हो गई जब आरोपी नगर मोहम्मद का फेसबुक खंगाला गया. उसकी फ्रेंड लिस्ट में कुछ ऐसे लोग भी पाए गए जिनके कनेक्शन पाकिस्तानी आतंकियों से हैं.

नजर मोहम्मद कुछ समय पहले ही दुबई से लौटा है. उसके दुबई के साथी पाकिस्तानी आतंकियों से मिले हुए हैं. इस बात का सबूत उसकी फेसबुक पर मिला है. पाकिस्तानी आतंकियों के साथ उसके दोस्तों के फोटो सोशल मीडिया पर हैं. इन फोटोज में एके-47 और प्रतिबंधित हथियार भी हैं जो पाकिस्तानी आतंकियों के बताए जा रहे हैं. वेशभूषा और फोटो की लोकेशन पाकिस्तानी होने का सबूत दे रही है.

यह भी पढ़ें: संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज पुजारी राजू दास ने कहा कि प्रीतम मिल जाए तो उसकी जीभ काट लूं

वही पूछताछ के दौरान आरोपी नजर मोहम्मद ने भी अपने पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में कबूल किया है, जिसके बाद से देश की सुरक्षा एजेंसियां अब आरोपी की जांच में जुट गई है. हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी और फोटो डालने का आरोप तो पहले ही नजर मोहम्मद पर लगा है. धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट के मामले में उसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है. अब देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसकी जांच भी की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.