ETV Bharat / state

Medha Patkar बोलीं, यूपी में अब बुलडोजर ही कोर्ट बन गया, सरकार के इशारे पर घर हो रहे जमींदोज

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:39 PM IST

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (Medha Patkar) ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल देश को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ में मीडिया से बात करतीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ सोमवार को पहुंचीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है. जनतंत्र खत्म हो रहा है. जनप्रतिनिधि संसद में बोल नहीं सकते और जो बाहर बोलते हैं उनको जेलों में झूठे आरोप लगाकर बंद कर दिया जाता है. जहां भी दंगा फसाद होता है अल्पसंख्यकों पर ही बुलडोजर चलाया जाता है.

मेरठ में सोमवार को सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर पहुंचीं. मेरठ के कमिश्नरी पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर हमला बोला. कहा कि देश भर में वोट की राजनीति की जा रही है. प्रदेश में अब बुलडोजर ही कोर्ट बन गया है. सरकार के इशारे पर किसी का भी घर जमींदोज कर दिया जाता है.

पाटकर ने कहा कि देश में लोगों को धार्मिक आधार पर बांटा जा रहा है. उत्तर प्रदेश का हाल बेहाल है. यहां घर के बाहर लगी नाम पट्टी देखकर कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों देश ने देखा कि किस तरह से संयुक्त किसान मोर्चा ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन करके केंद्र सरकार को कृषि कानून वापस लेने के लिए बाध्य कर दिया था.

मेधा पाटकर ने बिना नाम लिए कहा कि जिन्होंने 52 साल तक तिरंगा नकारा था वो अब तिरंगा फहराते हैं. अंबानी का करोड़ों का फायदा कराते हैं. वो देश बेच रहे हैं, केवल चाय नहीं. अडानी जैसों की कमाई 1600 करोड़ रुपया प्रति दिन हो चुकी है. देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है जबकि जनतंत्र खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि धर्म परिवर्तन कोई किसी पर थोपे, लेकिन कोई बौद्ध धर्म स्वीकारे या कोई भी धर्म स्वीकारे उसको आप रोक नहीं सकते.

नदियों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि नर्मदा हो चाहे गंगा हो, सभी प्रदूषित हैं. सूखा और बाढ़ के चक्कर में किसान बर्बाद हो गए हैं. ऐसी स्थिति में जल बचाना जंग है. मेधा पाटकर ने कहा कि हमें आन्दोलनजीवी कहा जा रहा है तो हम उससे खुश हैं, क्योंकि आंदोलन हमारे जीवन का हिस्सा है. हम लोग उसे छोड़ेंगे नहीं चाहे कोई बदनामी हो या फिर कोई नामी हो. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मेधा पाटकर ने कहा कि हम यात्रा का समर्थन करते हैं. राहुल भारत का झंडा लेकर निकले हैं और देश को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं. हम उनका स्वागत करते हैं.

यह भी पढ़ेंः BJP State President चौधरी भूपेंद्र सिंह बोले, स्वामी प्रसाद मौर्य विछिप्त हैं, सपा देश विरोधियों के साथ हमेशा खड़ी रही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.