ETV Bharat / state

मेरठ बवाल के आरोपी बदर अली के अवैध अस्पताल पर चला एमडीए का बुलडोजर

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 11:07 PM IST

प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए मेरठ बवाल के आरोपी बदर अली के अस्पताल पर बुलडोजर चलवा दिया. एमडीए अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल अवैध रूप से बनाया जा रहा था.

बदर अली के अवैध अस्पताल पर चला बुलडोजर.

मेरठ: तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में शहर में जुलूस निकालने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी. इस मामले में बदर अली को मुख्य आरोपी बनाया गया था. अब बदर अली पर मेरठ पुलिस और प्रशासन ने शिंकजा कसा है. बदर अली को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है.

बदर अली के अवैध अस्पताल पर चला बुलडोजर.


बदर अली के अस्पताल पर चला बुलडोजर-

  • चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर बनाये गये अस्पताल को मंगलवार को एमडीए ने जमींदोज करवा दिया.
  • निर्माणाधीन अस्पताल की इमारत को गिराने के लिए चार बुलडोजर लगाए गए.
  • मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद रही.
  • एसपी सिटी, एमडीए अधिकारियों के साथ प्रशानिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

अस्पताल को अवैध रूप से बनाया जा रहा था. निर्माण कार्य के दौरान कई मानकों की अनदेखी की गई थी.
- करणवीर सिंह, जोनल ऑफिसर एमडीए

Intro:स्टोरी - बवाल के आरोपी बनाए गए बदर अली के चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल पर चला बुलडोज़र।



एंकर - तबरेज़ अंसारी की हत्या के विरोध में शहर में जुलूस निकालने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए बदर अली पर मेरठ पुलिस और प्रशासन ने अपना शिंकजा कस लिया है। बदर अली को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। वहीं बदर अली की हिस्ट्रीशीट भी खुल गई है साथ ही साथ चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर बनाया गया अस्पताल भी आज एमडीए ने जमीदोंज कर दिया है।निर्माणधीन अस्पताल की इमारत को गिराने के लिए चार चार बुलडोज़र चलवाये गए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। एसपी सिटी एमडीए अधिकारियों के साथ साथ प्रशानिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और यहीं पर डेरा डाले हुए हैं।


एमडीए अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल को अवैध रूप से बनाया जा रहा था निर्माण कार्य के दौरान कई मानकों की अनदेखी की गई थी वहीं जब अधिकारियों से पूछा गया कि अब से पहले एमडीए क्यों सोया हुआ था तो अधिकारी बगले झांकते नज़र आये साफ है कि एमडीए अधिकारियों की मिलीभगत से इस तरह की इमारतें बनकर खड़ी हो जाती हैं और जब शासन का चाबुक चलता है खुद ही अधिकारी इसे ध्वस्त करते हैं ये खेल बरसो से चला आ रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई थानों की पुलिस को यहां बुलाया गया है।


बाइट - करनवीर सिंह जोनल ऑफिसर एमडीए



Pankaj gupta
Meerut
6395487716Body:स्टोरी - बवाल के आरोपी बनाए गए बदर अली के चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल पर चला बुलडोज़र।



एंकर - तबरेज़ अंसारी की हत्या के विरोध में शहर में जुलूस निकालने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए बदर अली पर मेरठ पुलिस और प्रशासन ने अपना शिंकजा कस लिया है। बदर अली को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। वहीं बदर अली की हिस्ट्रीशीट भी खुल गई है साथ ही साथ चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर बनाया गया अस्पताल भी आज एमडीए ने जमीदोंज कर दिया है।निर्माणधीन अस्पताल की इमारत को गिराने के लिए चार चार बुलडोज़र चलवाये गए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। एसपी सिटी एमडीए अधिकारियों के साथ साथ प्रशानिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और यहीं पर डेरा डाले हुए हैं।


एमडीए अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल को अवैध रूप से बनाया जा रहा था निर्माण कार्य के दौरान कई मानकों की अनदेखी की गई थी वहीं जब अधिकारियों से पूछा गया कि अब से पहले एमडीए क्यों सोया हुआ था तो अधिकारी बगले झांकते नज़र आये साफ है कि एमडीए अधिकारियों की मिलीभगत से इस तरह की इमारतें बनकर खड़ी हो जाती हैं और जब शासन का चाबुक चलता है खुद ही अधिकारी इसे ध्वस्त करते हैं ये खेल बरसो से चला आ रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई थानों की पुलिस को यहां बुलाया गया है।


बाइट - करनवीर सिंह जोनल ऑफिसर एमडीए


Pankaj gupta
Meerut
6395487716Conclusion:सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई थानों की पुलिस को यहां बुलाया गया है।



Pankaj gupta
Meerut
6395487716
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.