ETV Bharat / state

मेरठ से सैकड़ों किसान दिल्ली के रामलीला मैदान रवाना, जानिए वजह

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 2:24 PM IST

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर सोमवार को भारी संख्या में किसान दिल्ली के रवाना हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

सैकड़ों किसान दिल्ली के रामलीला मैदान रवाना

मेरठ : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. मेरठ के भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में 50 से अधिक चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ किसान दिल्ली के रामलीला मैदान रवाना हुए हैं.


संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश के किसान अपने मुद्दों को लेकर जुटेंगे. भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता मेरठ जिले से दिल्ली के लिए कूच कर गए हैं. जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि '54 चार पहिया वाहनों से सैकड़ों किसान यहां से रामलीला मैदान के लिए निकले हैं. जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सबसे पहले जिले भर से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सिवाया टोल प्लाजा पर एकत्र हुए, उसके बाद टोल प्लाजा से काफिले के साथ एक साथ दिल्ली की तरफ कूच कर गए. इस मौके पर सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों ने नारेबाजी भी की. गौरतलब है कि कृषि कानून वापसी के बाद अन्य मांगों पर सहमति न बनने से खफा किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है. एसकेएम की पूर्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि '20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत की जाएगी.'

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने तो बीते दिनों ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा भी था कि सरकार ने किसानों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया है. सरकार वादा करके मुकर गई है. एमएसपी की गारंटी की जो बात कही गई थी उस पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिस वजह से दिल्ली में 20 मार्च को पंचायत होगी. संयुक्त मोर्चा से जुड़े कई संगठनों ने इस महापंचायत का समर्थन किया है और दिल्ली में हजारों की संख्या में किसानों के जुटने की संभावना है. मेरठ से खासतौर से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव सत्यवीर जंगेठी, एनसीआर के उपाध्यक्ष विनेश छुर, एनसीआर के महासचिव नरेश मवाना अलग अलग क्षेत्रों से एक साथ सेंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.

यह भी पढ़ें : UP News : प्रदेश में बनेंगे 20 नए हाईटेक कारागार, सीएम योगी के निर्देश पर निर्माण की कार्रवाई तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.