ETV Bharat / state

Horror Killing: मेरठ में बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:18 AM IST

मेरठ में प्रेम प्रसंग के विरोध में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

मेरठ के खरखौदा में आनर किलिंग
मेरठ के खरखौदा में आनर किलिंग

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला प्रेमियों की कब्रगाह बनता जा रहा है. जिले में शुक्रवार को एक बार फिर हाॅरर किलिंग (horror killing) का मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग (Love Affairs) से नाराज पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि किशोरी पड़ोसी युवक से निकाह करने की जिद कर रही थी.

जानकारी देते एसपी देहात केशव कुमार

प्रेम संबंध से खफा पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट

मामला थाना खरखौदा स्थित भदौली गांव का है. बताया जा रहा है कि आरिफ नाम का युवक कुछ ही दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आया था. उसका गांव की रहने वाली लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों फोन के जरिए बात करते थे जिसकी जानकारी लड़की के पिता को लग गई.

बेटी के कृत्य से खफा पिता ने गुस्से में आकर पहले प्रेमी आरिफ (नमाज अदा कर वापस आ रहा था) को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी पिता ने घर पहुंचकर बेटी को भी गोली मार दी. आनन-फानन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-शान की खातिर परिजनों ने की किशोरी की हत्या

एसपी देहात केशव कुमार के अनुसार हत्यारोपित तौसीन को पुलिस ने मौके से तमंचे के साथ पकड़ लिया है. प्रथम दृष्टय प्रेम संबंधों से क्षुब्ध होकर पिता ने नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.