ETV Bharat / state

महात्मा गांधी के आंदोलन के समर्थन में मेरठ कॉलेज में हुआ था 194 घंटे हवन-यज्ञ, एक पेड़ दे रहा गवाही

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 3:05 PM IST

Gandhi Jayanti 2023 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आज जयंती है. हर कोई उन्हें याद कर रहा है, नमन कर रहा है. मेरठ कॉलेज में स्टूडेंट्स ने और आमजनों ने न सिर्फ उनके असहयोग आंदोलन (Non-Cooperation Movement) का समर्थन किया था, बल्कि बापू के सम्मान में 194 घंटे हवन यज्ञ किया था. यहां स्मृति के तौर पर लगाया गया बरगद का पेड़ आज भी इसकी गवाही दे रहा है. देखें यह खास खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

गांधी जयंती पर संवाददाता श्रीपाल तेवतिया की खास रिपोर्ट

मेरठ: भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी अहिंसात्मक रुख अपनाकर देशवासियों में चेतना जागृत करने का काम कर रहे थे. उस समय देश की आजादी के लिए लोग भी तेजी से जागरूक हो रहे थे. लोग एकजुट हो रहे थे. इसकी गवाही मेरठ कॉलेज का बरगद का पेड़ भी देता है. उस समय मेरठ कॉलेज में युवाओं ने एकजुट होकर महात्मा गांधी का समर्थन किया था.

Gandhi Jayanti 2023
मेरठ कॉलेज, जहां के छात्र गांधी जी से रहते थे प्रेरित

1857 की क्रांति में मेरठ कॉलेज के छात्रों का रहा था सहयोगः मेरठ कॉलेज की प्रिंसिपल अंजलि मित्तल ने बताया कि 1857 की क्रांति के समय भी कॉलेज के छात्रों ने महात्मा गांधी का पूर्ण सहयोग किया था. तब महात्मा गांधी के अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध किए गए उपवास की सफलता के लिए कॉलेज परिसर में 194 घंटे तक हवन किया गया था. उस समय एक बरगद का पौधा भी कॉलेज प्रांगण में लगाया गया था.

Gandhi Jayanti 2023
मेरठ कॉलेज में इसी जगह पर 194 घंटे लगातार हुआ था हवन-यज्ञ

जहां हुआ था हवन-यज्ञ वहां लगा है बरगद का पेड़ः अब वह पौधा विशालकाय वृक्ष बन चुका है. स्मृति स्थल के तौर पर इस स्थान को विकसित किया गया था. मेरठ कॉलेज में उस वृक्ष के पास जहां पर हवन हुआ था, अब वहां एक शिला पर हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में उस वक्त का पूर्ण विवरण भी अंकित है. मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर योगेश कुमार कहते हैं कि यह वृक्ष और यहां लगा शिलालेख सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मेरठ कॉलेज प्रांगण में स्थित इस वृक्ष को देखने के लिए लोग यहां आते हैं.

Gandhi Jayanti 2023
मेरठ कॉलेज में असहयोग आंदोलन के गवाह बरगद के पेड़ के पास लगा शिला लेख

मेरठ कॉलेज के छात्र गांधी से थे प्रेरितः प्रोफेसर मनोज सिवाच बताते हैं कि मेरठ कॉलेज के स्टूडेंट्स महात्मा गांधी से प्रेरित थे. उस समय महात्मा गांधी के समर्थन के लिए स्टूडेंट्स ने आपस में चंदा एकत्र किया था. महात्मा गांधी जब मेरठ आए थे तो उन्हें वह राशि भेंट की गई थी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कई बार मेरठ आए थे और युवाओं ने उनका पूर्ण समर्थन किया था. महात्मा गांधी से यहां के युवा प्रेरित थे.

गांधी जी कितनी बार आए थे मेरठः असहयोग आंदोलन के बाद भी गांधी जी का मेरठ में आगमन हुआ था. तब अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन को गति देने के लिए गांधी जी ने यहां के युवाओं और जनता का आभार भी जताया था. इतिहासकार देवेश शर्मा बताते हैं कि महात्मा गांधी दो बार मेरठ आए थे. 1920 और 1929 में वह मेरठ आए थे. यहां उन्होंने युवाओं और जनता को संबोधित भी किया था.

ये भी पढ़ेंः गांधी जी ने अपने जन्मदिन पर गाजीपुर में की थी घोड़ा बग्घी की सवारी, जनसभा में कही थी बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.