ETV Bharat / state

नशेड़ी ने खुद को आग लगाकर खिड़की से लगाई छलांग तो जलने लगे दो मकान

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:57 PM IST

यूपी के मेरठ में नशेड़ी युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. युवक ने खुद को आग लगाकर खिड़की से कूद गया, जिससे दो घरों में आग लग गई. यह मामला थाना कोतवाली के मोहल्ला डालम पाड़ा का है.

youth attempted self-immolation in meerut  मेरठ में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास  मेरठ के दो घरों में लगी आग  Fire in two houses of Meerut  डालम पाड़ा मोहल्ले में लगी आग  fire in dalam pada town  Drunken youth set himself on fire in Dalam Pada locality  डालमपाड़ा मोहल्ले में नशेड़ी युवक ने लगाई खुद को आग  Youth attempted self-immolation in dalampada town  डालमपाड़ा मोहल्ले में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास  मेरठ समाचार  meerut news
मेरठ के डालम पाड़ा मोहल्ले में लगी आग.

मेरठ: जिले के थाना कोतवाली इलाके के डालम पाड़ा इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नशेड़ी युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा. युवक ने खुद को आग लगाकर खिड़की से नीचे कूद गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इससे दो घरों में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं, परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.

मेरठ के डालम पाड़ा मोहल्ले में लगी आग.

परिवार से झगड़ा करने के बाद उठाया आत्मघाती कदम
थाना कोतवाली इलाके के मोहल्ला डालम पाड़ा निवासी सचिन शर्मा नाम का युवक नशे का आदि है. जिसके चलते तो अपने भाइयों और परिवार के साथ लड़ता-झगड़ता रहता है. उसकी इन हरकतों की वजह से पत्नी भी अपने मायके चली हुई है. शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे सचिन शर्मा ने अचानक खुद को आग लगा ली और खिड़की से नीचे कूद गया. जिससे आग ऊपर मकान में भी लग गई. आग लगने से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में परिजनों में सबसे पहले सचिन में लगी आग को बुझाया और उसको अस्पताल में भर्ती कराया.

दो मकानों में लगी आग
उधर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों ने धधकते हुए बराबर के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने छत्तों पर चढ़कर बाल्टियों से पानी छिड़कर कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे. जिसके बाद मौके पर पहुंची दकमल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से घर में रखा कीमती सामान जल कर राख हो गया.

यह भी पढ़ें-जौनपुर जेल में बवाल : कैदी की मौत के बाद साथियों ने जेल में लगाई आग



गृह क्लेश में खुद को लगाई आग
पुनीत शर्मा ने बताया कि उनका भाई सचिन नशे का आदि है. जिसके चलते वह पत्नी और अपने भाई के साथ झगड़ा करता रहता है. यही वजह है कि परिवार ने सचिन को अलग किया हुआ है. उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले भी झगड़ा काफी हद तक बढ़ गया था. जिसके बाद सचिन पहले तो खुद को 24 घंटे तक कमरे में पड़ा रहा. लेकिन आज सुबह खुद को आग लगा ली और घर की खिड़की से कूद गया. आग लगने के कारण दो मकानों से भीषण धुंआ निकलने लगा. लेकिन संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी. बाद में कुछ फायर अधिकारी मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.