ETV Bharat / state

विवाहिता की मौत पर हंगामा, परिजन बोले-दहेज के लिए मार डाला, अक्सर होती थी मारपीट

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 6:54 PM IST

मेरठ में संदिग्धा हालात में विवाहिता की मौत (Meerut woman dowry murder) हो गई. परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया.

Meerut woman dowry murder
Meerut woman dowry murder

मेरठ में विवाहिता की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया.

मेरठ : लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के उज्ज्वल गार्डन कालोनी में गुरुवार की देर रात एक विवाहिता की मौत हो गई. तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. बेटी की मौत की सूचना पर मायके के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तीन महीने पहले ही हुई थी शादी : एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन कालोनी के रहने वाले साकिब का निकाह अलीबाग कालोनी निवासी आयशा से हुआ था. निकाह तीन महीने पहले ही हुआ था. गुरुवार की देर शाम आयशा के ससुराल वालों ने मायके वालों और पुलिस को सूचना दी कि बहू आयशा की आवाज बंद हो गई है. वह बोल नहीं पा रही है. जानकारी मिलने पर मायके वाले पहुंच गए, तब तक आयशा की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.

ससुरालियों ने बीमारी से मौत होने की बात कही है.
ससुरालियों ने बीमारी से मौत होने की बात कही है.

ससुराली बोले-तबीयत नहीं थी ठीक : ससुरालियों का कहना है कि आयशा की तबीयत ठीक नहीं थी. बीमारी के कारण उसकी मौत हो हुई है. हसीना बेगम ने बताया कि उनकी बेटी आयशा की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. ससुराल में पति और जेठ उसे मारते पीटते थे. उससे अतिरिक्त दहेज की मांग की जाती थी. इससे परेशान होकर आयशा मायके में ही रह रही थी. कुछ दिनों पहले ही पति उसके साथ मारपीट न करने की शर्त पर उसे ससुराल लेकर गया था.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

पुलिस कर रही मामले की जांच : एसपी देहात ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. विवाहिता की मां ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आरोपों की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या

संदिग्ध हालत में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.