ETV Bharat / state

ससुराल से लौट रहे दंपती से लूट, विरोध पर बदमाशों ने पत्नी के सामने पति को मार दी गोली

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 12:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat robbery and murder Crime News UP Husband murder in Meerut मेरठ में हत्या मेरठ में मर्डर एसपी देहात कमलेश बहादुर मेरठ में लूट का विरोध

शुक्रवार को मेरठ में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पत्नी के सामने पति को उतार दिया मौत के घाट (Husband murder in Meerut) दिया. मेरठ में मर्डर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

मेरठ: मेरठ में गुरुवार की शाम बदमाशों ने ससुराल से लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी से हथियारों के बल पर लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने पति की गोली मार दी (Husband murder in Meerut). वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. बताया जा रहा है कि वारदात सरूरपुर थाना इलाके के मेरठ करनाल हाइवे के पास हुई.

बागपत जिले के तोड़ी निवासी अरुण प्रजापति पुत्र बबलू अपनी पत्नी अर्चना के साथ सरधना के खुशहाल गांव में ससुराल आया था. शाम को ससुराल से अपने घर बागपत के गांव तेवड़ी के लिये पति पत्नी बाइक सवार होकर निकले. वह दोनों जब रजवाहे की पटरी पर धन वाली मंदिर से आगे ओर करनाल हाइवे के पास पहुंचे, तो पहले से मौजूद हथियारों से लैस बदमाशों ने बाइक सवार पति पत्नी को रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने दंपति से हथियारों के बल पर लूटपाट शुरू कर दी.

अरुण ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी. इससे अरुण लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बदमाश हथियारों को लहराते हुए मौके से फरार हो गये. बदहवास हालत में रोती बिलखती पत्नी हाइवे तक पहुंची. उसने राहगीरों से मदद मांगी. वहां कुछ वाहन चालकों ने उसको देखा और उसकी बात सुनी. उन्होंने सरूरपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर सरूर पुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची.

वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. मेरठ में हत्या को लेकर एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि दंपति को बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की थी. इसका अरुण ने विरोध किया था. इस वजह से बदमाशों ने अरुण को गोली मार दी थी. गोली लगने से अरुण की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. अरुण की पत्नी ठीक है. उनसे पूछताछ की जा रही है. परिवार की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. बदमाशों की तलाश की जा रही है. Crime News UP

ये भी पढ़ें- मेरठ से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की मां उषा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated :Dec 29, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.