ETV Bharat / state

रालोद नेता प्रवीण कुमार के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 9:25 PM IST

मेरठ में रालोद नेता प्रवीण कुमार के बेटे की गोली मारकर (Murder of RLD leader Praveen Kumar son) हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Etv Bharat
रालोद नेता के बेटे की हत्या

मेरठ: जिले के रोहटा निवासी रालोद नेता प्रवीण कुमार के बेटे कार्तिक (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कार्तिक आईएमटी गंगा नगर में बीबीए का छात्र था. लोगों का कहना है कि कार्तिक पास के गांव चिंदौड़ी में किसी मित्र से मिलने गया था. वहीं, हमलावरों ने कार्तिक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये.

रोहटा थाना क्षेत्र के अट्टा गांव के पास कार्तिक को तीन हमलावरों ने तमंचे से गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल छात्र कार्तिक को सुभारती अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया.

रालोद नेता प्रवीण कुमार का 22 वर्षीय पुत्र कार्तिक आईआइएमटी यूनिवर्सिटी गंगानगर में बीबीए का छात्र था. पिता का कहना है कि मंगलवार की दोपहर वह बाइक से गांव चिंदौड़ी में किसी मित्र से मिलने गया था. घर वापस लौटते समय अट्टा गांव के बाहरी जगह पर एक विवाह मंडप है, जिसके पास पहले से खड़े अनुभव और उसके दो साथियों ने कार्तिक को रोक लिया. इसके बाद कुछ देर तक कार्तिक से बातचीत की. किसी बात को लेकर आरोपियों ने कार्तिक से मारपीट करनी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़े-संपत्ति विवाद में बड़े भाइयों ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

कार्तिक अचानक जान बचाने के लिये भागा तो आरोपियों ने तमंचे से उसपर गोली चला दी. कार्तिक की छाती में गोली लगने से वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख आरोपी हमलावर तमंचा लहराते हुए कल्याणपुर गांव की तरफ भागे.व हीं, घायल कार्तिक के दोस्तों को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. सूचना पाकर कार्तिक के दोस्त अक्षय और प्रशांत उसे सुभारतीर अस्पताल लेकर पहुंचे. परिवार और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंचे और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

कार्तिक के मित्र अक्षय का कहना है कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े में किसी लड़की का भी जिक्र बार बार हो रहा था. लगता है कि किसी लड़की को लेकर ये सारा झगड़ा हुआ था. अक्षय का कहना है कि अनुभव पुत्र जितेंद्र भदौड़ा गांव का रहने वाला है. उसने निशाने बाजी की कोचिंग की हुई है. गांव के लोग अनुभव को शूटर कह कर पुकारते है. अनुभव के माता पिता दिव्यांग है. दिव्यांग पिता गांव में खेती करते है. छोटा भाई सार्थक पढ़ाई करता है. अनुभव और कार्तिक में किसी लड़की को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते अनुभव और कार्तिक दो गुट आपस में भीड़ गये थे. अनुभव ने तमंचा निकाल कर कार्तिक के सीने में गोली मार दी. जिसके बाद कार्तिक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार का कहना है किसी लड़की को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था. जिसके बाद एक पक्ष के युवक ने कार्तिक पर गोली चला दी. गोली लगने से कार्तिक की मौत हो गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-पोस्टमार्टम में निकाल लीं महिला की आंखें; शव लेकर घर पहुंचे परिजन रह गए दंग, अब DM कराएंगे जांच

Last Updated : Dec 12, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.