ETV Bharat / state

दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर बदमाशों ने की 20 मिनट तक लूटपाट, सर्राफा व्यापारियों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 3:53 PM IST

यूपी के मेरठ जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस वारदात के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बदमाशों ने न सिर्फ ज्वेलरी लूटी है, बल्कि लाखों की नकदी भी लूटी है.

ज्वेलरी शोरूम में लूट
ज्वेलरी शोरूम में लूट

शोरूम मालिक को बंधक बनाकर की लूट

मेरठः जिले के व्यस्तम इलाके बेगमपुल में शुक्रवार को गोपाल दी हट्टी ज्वेलर्स के यहां बदमाशों ने हथियार और चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ज्वेलरी के साथ लाखों की नकदी भी लूटी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर आईजी एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस की फौज मौके पर पहुंची.

तिलक रोड निवासी शोरूम संचालक राजीव कपूर ने बताया कि दो नकाबपोश अचानक दुकान में घुसे थे. दोनों ने तमंचा और चाकू दिखाकर शोरूम में बैठे राजीव कपूर को बंधक बनाकर एक तरफ डाल दिया. करीब 20 मिनट तक बदमाशों ने लूटपाट की. इतना ही नहीं बदमाशों ने जब देखा कि वहां सीसीटीवी लगा हैं तो वे लोग डीवीआर भी निकालकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद जब उन्होंने शोर मचाया तब जाकर किसी तरह पड़ोसी दुकानदार ने उनके हाथ पैर खोले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, जैसे ही इस घटना की सूचना बाजार में दुकानदारों और सर्राफा कारोबारियों को हुई वहां लोग इकट्ठे हो गए और हंगामा करने लगे. पुलिस ने किसी तरह सभी को शांत किया और जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया.

बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष मनिंदर सिंह ने कहा कि दिनदहाड़े हुई यह घटना बताती है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द बदमाश लुटेरों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्राफा व्यापारियों के साथ हाल फिलहाल में कई लूट की वारदात हुई हैं. ऐसे में सभी खौफजदा भी हैं. एससपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि पुलिस इस मामले को चुनौती के तौर पर ले रही है. उन्होंने कहा कि उनकी टीमें लगी हुई हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही बदमाश पकड़ में होंगे. फिलहाल कितना सोना चांदी लूटा गया है और कितनी धनराशि लूट लर ले गए हैं. इस पर अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता.

पढ़ेंः व्यापारी को हनीट्रैप गैंग ने बनाया शिकार, ऐसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.