ETV Bharat / state

मेरठ में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, 2014 से पहले अविश्वास से भरा था भारत

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:54 PM IST

etv bharat
सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले अविश्वास से भरा भारत था. इतना ही नहीं 2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे. अराजकता और गुंडागर्दी थी. बेटियां स्कूल नहीं जाती थीं. लेकिन अब यूपी की तस्वीर बदली है. सबको सामना अधिकार मिल रहा है.

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह (Netaji Subhash Chandra Bose Auditorium) में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति शिरकत की. सीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना /स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्टूडेंट्स को टेबलेट और एंड्रॉयड मोबाइल फोन वितरित किए.

वहीं, भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को घरोनी वितरित कीं. स्वच्छता, शिक्षा और घर का स्वामित्व मेरठ में पूरे होते विकास के दायित्व स्लोगन के साथ मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि क्रान्तिधरा मेरठ की अपनी एतिहासिक और पौराणिक पहचान है. यहां का औघड़नाथ मंदिर, वो पवित्र स्थान है, जो भारत की स्वाधीनता की लौ को आगे बढ़ाने वाला है.

सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

सीएम ने मेरठ के क्रांतिकारियों मातादीन बाल्मीकि, धनसिंह कोतवाल का जिक्र करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में क्रान्तिधरा में देश की आजादी के लिए प्रयास हुए वे सभी को यहां बधाई देते हैं. 8 वर्ष के अंदर भारत एक नए भारत बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक तबके के लोगों को बिना भेदभाव के मिल सके, इसके लिए 8 साल पहले जो संकल्प लिया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सभी के लिए योजनाएं चलाईं जा रही है, जो कि अबसे पहले कभी नहीं चलीं. कहा कि कोरोना सदी की सबसे बड़ी महामारी रही लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के बेहतरीन प्रबंधन के वजह से देश उससे लड़ा. जबकि भारत की आबादी 135 करोड़ है. सभी को अभिव्यक्ति और मौलिक अधिकारों की स्वतंत्रता है. उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के देश में 200 करोड़ वैक्सीन निःशुल्क लगाई जा चुकी हैं. साथ ही 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया गया है.

यह भी पढ़ें- AKTU में बीटेक छात्राओं को सुनहरा मौका, प्लेसमेंट टेस्ट में शामिल हुईं 512 छात्राएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में ड्रोन से गांव-गांव का सर्वे कराया गया. फिर चूना छिड़क कर गांवों की मैपिंग कराई. 35 लाख से अधिक परिवारों को मालिकाना अधिकार दे चुके हैं. कहा कि यूपी का सौभाग्य है कि सबसे प्रतिभाशाली हमारे युवा हैं. प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी हमारे लिए उपलब्धि है, क्योंकि हम दुनिया में कहीं जाते हैं तो बोल सकते हैं हम सबसे युवा राज्य हैं. सीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Chief Minister Abhyudaya Yojana) की प्लानिंग के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि कोटा और अन्य जगहों पर युवा कोचिंग कर रहे थे. लॉकडाउन लगा था, तब उन्होंने निर्णय किया था कि सभी युवाओं को वापिस बुलाएंगें और उनकी कोचिंग के लिए इंतजाम करेंगे. 500 बसों इंतजाम करके युवाओं को बुलाया गया था.

सीएम ने कहा कि देशभर से श्रमिकों को वापस लाए. उनकी स्किल मैपिंग कराई. कहा कि 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने का काम हुआ. अच्छी शिक्षा मिल सके. इसके लिए अभ्युदय कोचिंग प्रदेश के सभी जिलों में प्रारंभ हो चुकी हैं. आज हम सभी एक नए भारत की तरफ अग्रसर हैं. अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों के लिए उन्होंने कहा कि अगर हमें देश को दुनिया की ताकत बनानी है तो ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले अविश्वास से भरा भारत था. 2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे. अराजकता और गुंडागर्दी थी. बेटियां स्कूल नहीं जाती थीं, जबकि आज यूपी निवेश के गन्तव्य के रूप में है. यूपी की कानून व्यवस्था सभी के लिए नजीर है. कानून के साथ खिलावाड़ की छूट किसी को नहीं है. यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है. यूपी को अब कोई देर नहीं लगेगी देश की नम्बर वन अर्थव्यवस्था बनने में ,अगले पांच साल में पीएम के नेतृत्व में हम वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएंगे ,इसके लिए सभी को काम करना होगा.

यह भी पढ़ें- गोंडा जिला अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, इलाज के इंतजार में बेटे की गोद में पिता ने तोड़ा दम

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला खेल विश्वविद्यालय भी मेरठ में ही बनने जा रहा है. प्रदेश की odop योजना को देशभर में स्वीकारा जा रहा है. हस्तिनापुर का जिक्र करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय और कॉलेजों को रिसर्च और डेवलपमेंट की आवश्यकता है. प्रदेश सरकार ने गांवों में ओपन जिम बनाने की रणनीति तैयार की है. सीएम योगी ने कहा कि विश्वास है पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण के लिए सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.