ETV Bharat / state

CBSE Result 2023 : दो नंबर कम पाने पर राधिका हुईं दुखी, जानें छात्रा ने क्या कहा

author img

By

Published : May 12, 2023, 8:00 PM IST

Updated : May 12, 2023, 8:15 PM IST

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा ( 2022-23 ) के परिणाम में मेरठ की 12वीं की छात्रा राधिका सिंघल ने टॉप किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में छात्रा ने बताया कि आगे चलकर वह क्लिनिकल साइकोलॉजी में करियर बनाना चाहती है.

टॉपर छात्रा राधिका सिंघल
टॉपर छात्रा राधिका सिंघल

टॉपर छात्रा राधिका सिंघल और उसके पिता ने बताया.

मेरठ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा में मेरठ की राधिका सिंघल ने 99.6 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया है. टॉपर राधिका सिंघल से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं औ 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए. इस बार सत्र 2022-23 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. इस परीक्षा में 12वीं की छात्रा राधिका सिंघल ने अपने 4 विषयों में 100 में 100 अंक हासिल किया है. जबकि, राजनीतिशास्त्र विषय में 98 अंक प्राप्त किए हैं. छात्रा को स्कूल के अध्यापक, उसके दोस्त और रिश्तेदार उसे बधाई दे रहे हैं.

टॉपर छात्रा राधिका सिंघल ने ईटीवी भारत को बताया कि वह मेरठ केएल इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करती है. उसे सीबीएसई बोर्ड के 5 विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल हुए हैं. जिसमें इंग्लिश में 100, साइकलॉजी में 100, हिस्ट्री में 100, म्यूजिक में 100 , पेंटिंग में पूरे 100 मार्क्स प्राप्त किए हैं. जबकि वह पॉलिटिकल साइंस में 98 नंबर पाई है. छात्रा ने बताया कि जब उसे टॉपर होने की जानकारी हुई तो वह खुशी से रोने लगी. राधिका ने बताया कि उसे डांसिंग, सिंगिंग का बेहद शौक है. वह भविष्य में क्लिनिकल साइकोलॉजी में करियर बनाना चाहती है.

टॉपर छात्रा राधिका सिंघल ने बताया कि उसने कोई ट्यूशन नहीं ली थी. वह लिखने की बहुत शौकीन है. उसने अपनी पढ़ाई के दौरान अपने नोट्स बनाकर उनका ही रिवीजन किया. छात्रा ने बताया कि कई बार उसे लगता था कि ऐसा नहीं हो सकता है. लेकिन लगातार अभ्यास करने से यह सब होता चला गया. छात्रा ने बताया कि उसे राजनीति शास्त्र में 2 नंबर कम मिले हैं. इस बात से वह बेहद ही दुखी है.

छात्रा के पिता नलिन सिंघल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं. उन्हें बेहद खुशी है कि उनकी बेटी मेहनती है. वह अपनी बेटियों को पूरी छूट दिए हैं. उनकी बेटियां जो भी करना चाहे वह कर सकती है. छात्रा के पिता ने उसकी सफलता का श्रेय उसके गुरुजनों और उसकी मेहनत को बताया.

यह भी पढ़ें- CBSE board result 2023: काशी की टॉपर बेटियां अनुष्का व श्रीप्रिया बोलीं, बाधाएं बहुत आईं लेकिन हिम्मत नहीं हारी

Last Updated : May 12, 2023, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.