ETV Bharat / state

मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- भाजपा बिरादरी आधारित राजनीति नहीं करती, देश में सिर्फ चार ही जातियां

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 9:37 PM IST

मेरठ विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Cabinet Minister Dharampal Singh) ने अफसरों को 22 जनवरी की तैयारी को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए. इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने सपा मुखिया के पीडीए वाले बयान पर पलटवार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

अखिलेश यादव के बयान पर क्या बोले कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, देखें खबर

मेरठ : यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि भले ही अखिलेश यादव के भगवान पीडीए हों, लेकिन हम बिरादरी आधारित राजनीति नहीं करते. हमारे लिए वही जाति मान्य हैं, जो पीएम मोदी ने बताई है. शंकराचार्यों के निर्णय पर मंत्री ने बयान दिया है कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन ये देश दो लोगों से ही चलता है एक ऋषि और दूसरा कृषि. उन्होंने मेरठ पहुंचने पर ईटीवी भारत से बातचीत की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश.

समीक्षा बैठक में निकली यह बात : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. धर्मपाल सिंह मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. समीक्षा बैठक में अफसरों से कहा कि सुरक्षा एवं विकास सरकार की प्राथमिकता है और समाज के हर वर्ग को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले यह अधिकारी सुनिश्चित करें. इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट लिखने में किसी भी तरह की आनाकानी न की जाए. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी से महिला अपराध के विरुद्ध किए गए कार्यों की जानकारी ली. जिस पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण गैंगस्टर एक्ट, एनएसए, शस्त्र अधिनियम, होटल, ढाबे आदि की चेकिंग आबकारी अधिनियम, गौवध निषेध तथा शस्त्र अधिनियम के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी दी.

22 जनवरी को रहेंगे खास इंतजाम : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 22 जनवरी को बिजली व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रहे. उस दिन को दीपावली उत्सव के रूप में मनाया जाए. इस दिन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समस्त दुकानें बंद रहें. इसके अलावा शहर की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और सख्त निर्देश दिया कि 22 जनवरी तक अभियान चलाकर पूरे शहर में साफ-सफाई की जाए. मेरठ जिले को स्वच्छ रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.

देश में सिर्फ चार जातियां : अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री धर्मपाल सिंह बोले कि वह भले ही अपना भगवान पीडीए को मानते हों, लेकिन भारतीय जनता पार्टी बिरादरी के आधार पर राजनीति नहीं करती. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश में सिर्फ चार जातियां बताई हैं. गरीब, किसान, महिला और युवा इन चार जातियों पर ही हमारा फोकस है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने के शंकराचार्यों के निर्णय पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्यों के निर्णय पर वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. हमारी व्यवस्था में दो बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस देश को दिशा देने का कार्य दो लोगों ने किया है ऋषि और कृषि. ऋषि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए यह बताने का कार्य करते हैं और कृषि हमें अन्न देने का कार्य करती है. इनका हम सम्मान करते हैं. मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को वह अपने विधानसभा क्षेत्र आंवला में रहेंगे.


रैन बसेरों का किया निरीक्षण : कैबिनेट मंत्री ने रैन बसेरों का निरिक्षण किया था जहां उनकी अच्छी स्थिति नहीं मिली. इसके अलावा नगर निगम के बारे में काफी शिकायतें सामने आईं. इस बाबत उन्होंने कड़े निर्देश अफसरों को दिए हैं. बेसहारा गौवंशों के संरक्षण को लेकर सरकार की तय डेड लाइन (31 दिसंबर) के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब 31 जनवरी तक की समय सीमा बढ़ा दी गई है. इस कार्य को ग्राम विकास, पंचायती राज, नगर विकास विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग सभी मिलकर काम कर रहे हैं. निश्चित रूप से इस समस्या का निदान जल्द करेंगे. इसके अलावा उन्होंने चार लोक सभा क्षेत्रों की मिली जिम्मेदारी पर जानकारी साझा की.

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- रामायण और महाभारत पर बयान देने वाले मुस्लिम वोट हासिल करना चाहते हैं

Umesh Pal murder case में बोले मंत्री धर्मपाल सिंह- अपराधियों को सरेआम किया जाएगा दंडित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.