ETV Bharat / state

सुनिए लव जिहाद पर क्या बोले विधायक संगीत सोम

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 1:12 PM IST

संगीत सोम (फाइल फोटो).
संगीत सोम (फाइल फोटो).

बीजेपी विधायक संगीत सोम ने लव जिहाद को लेकर फेसबुक लाइव किया. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन कराने को आतंकवाद करार दिया. 26 मिनट के लाइव में उन्होंने लव जिहाद के लिए फंडिंग होने की भी आशंका जताई है.

मेरठ: अपने विवादित बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक संगीत सोम एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. सरधना संगीत सोम ने इस बार फेसबुक पर लाइव आते हुए न सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन के मामले पर बोला है, बल्कि लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन कराने को आतंकवाद करार दिया है. उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के युवक हाथ में कलावा बांध नाम बदल कर हिन्दू युवतियों को फंसाकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं. शादी का दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराते हैं. इसलिए धर्म विशेष को उसी भाषा में जवाब देने की सलाह दी है. करीब 26 मिनट के फेसबुक लाइव पर संगीत सोम ने जहां कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लिया. वहीं धर्म परिवर्तन पर हाईकोर्ट के फैसले का भी स्वागत किया है.

संगीत सोम ने लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को आतंकवाद करार दिया.

औरंगजेब-बाबर के तर्ज पर धर्म परिवर्तन
बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि आज लव जिहाद पूरे देश में बड़ी समस्या बनता जा रहा है. जिस तरह औरंगजेब, तैमूर, बाबर ने भारत में आकर पूरे देश में धर्म परिवर्तन कराने का काम किया था. वर्तमान में भी उसी तर्ज पर पूरे देश में लव जिहाद चल रहा है. लव जिहाद देश भर में तेजी से बढ़ रहा है. समुदाय विशेष के युवक अपने हाथ में कलावा बांधकर राम, श्याम, दीपक, कपिल और राजू बनकर भोली-भाली हिन्दू बेटियों को बहला फुसला कर उन्हें प्रेम जाल में फंसा रहे हैं. उसके बाद उन्हें ब्लैक मेल करना, उनके साथ तरह-तरह के अमानवीय व्यवहार कर उनकी जिंदगी बर्बाद करने में लगे हैं.

धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं
हिन्दू युवतियां उनके बहकावे में भी आ जाती हैं. नाम देखकर वे समझती हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने वाला युवक हिन्दू परिवार से होगा. लेकिन कुछ जिहादी बेटियों के साथ धोखा कर उन्हें ठगने का काम करते हैं. अपने जाल में फंसा कर न सिर्फ उनके साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं की जाती हैं, बल्कि शादी का दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. एक मिशन के तहत हिन्दू समाज के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जबकि हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप कर कहा है कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं है.

विपक्ष पर समर्थन करने का लगाया आरोप
बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि जिस तरीके से राजनीतिक पार्टियां एक वर्ग विशेष को समर्थन करने का काम कर रही हैं. उससे पूरे देश में जेहादियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. जनप्रतिनिधि होने के नाते जो मुझे नहीं कहना चाहिए, लेकिन वह मुझे कहना पड़ रहा है. हिन्दू समाज के लोगों को इस पर विचार करना पड़ेगा. पीड़ित परिवारों को अदालत में न्याय मिलने में हो रही लेट लतीफी पर सवाल उठाते हुए संगीत सोम ने कहा कि हम केवल पुलिस, थाना, कोर्ट-कचेहरी के भरोसे नहीं बैठ सकते.

विपक्ष पर उठाए सवाल
विपक्ष पर सवाल करते हुए संगीत सोम ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि जिन्होंने हाथरस कांड पर उत्तर प्रदेश में बवाल करने का काम किया, वह कितना जायज था? अगर बवाल करना जायज था, तो इनमें से कोई एक भी निकिता तोमर के घर जाने की जहमत क्यों नहीं उठा रहा है? क्यों निकिता तोमर के लिए न्याय की मांग नहीं कर रहा है? विपक्ष केवल वोट बैंक की राजनीति कर रहा है. उन्हें केवल एक समुदाय विशेष का वोट चाहिए. देश के 120 करोड़ हिन्दू का वोट नहीं चाहिए, बल्कि 25 करोड़ मुस्लिम समुदाय का वोट चाहिए. इसके लिए युवाओं को आगे आकर उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.