ETV Bharat / state

मेरठ: 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, पुलिस ने जारी किया वीडियो

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 7:46 PM IST

यूपी के मेरठ में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के पुलिस ने दो वीडियो जारी किए हैं. पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों को जबरदस्ती एक दुकान में बंद करके जिंदा जलाने का प्रयास किया था.

etv bharat
आग से बच कर निकलता पुलिसकर्मी.

मेरठः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान का दो वीडियो पुलिस ने जारी किए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि एक वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी अपने बचाव के लिए दुकान घुसे थे. उन्हें उपद्रवियों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया. साथ ही दूसरे वीडियो में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान को दिखाया गया है. यह दोनों वीडियो लिसाड़ीगेट के बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने जारी किया हिंसक प्रदर्शन का वीडियो.

पुलिस का दावा जिंदा जलाने की गई कोशिश
एसएसपी ने दो वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि अपने बचाव में दुकान में घुसे पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. एक वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी गेट पर लगी आग से होकर बाहर निकल रहे हैं. वीडियो में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एक दुकान के शटर से बाहर निकलते दिख रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जब अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंंचा तब आग में फंसे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला जा सका.

एसपी सिटी ने कहा साजिश के तहत किया गया था प्रयास
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि मकान में करीब 30 से 35 पुलिसकर्मी थे. जिन्हें उपद्रवियों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया था. उपद्रवियों ने साजिश के तहत पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. एसपी सिटी का कहना है कि इन दोनों वीडियो के सामने आने के बाद इन्हें भी विवेचना में शामिल किया गया है. जांच के बाद जो भी आरोपी होगा. उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

Intro:मेरठ: उपद्रवियों ने 35 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का किया था प्रयास
मेरठ। नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बीती 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उपद्रवी एक मकान में अपने बचाव के लिए घुसे पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किये जाने की बात कही गई है। मेरठ पुलिस की ओर से इस तरह के दो वीडियो जारी किये गए हैं। एक वीडियो में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान को दिखाया गया है।
Body:एसएसपी मेरठ द्वारा मीडिया को ये दो वीडियो जारी किये गए हैं। इनमें एक वीडियो में जहां सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान को दिखाया गया है वहीं दूसरे वीडियो में एक मकान के अंदर घुसे पुलिस कर्मियों को दिखाया गया है। मकान के बाहर दरवाजे पर आग लगती दिखायी दे रही है। जबकि अंदर से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी अपनी जान बचाकर बाहर आते दिखायी दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तब मकान के अंदर फंसे पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया।
Conclusion:एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि मकान में करीब 30—35 पुलिस कर्मी थे जिन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। मेरठ पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों ने साजिश के तहत पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया। ये दोनों वीडियो थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के बताए गए हैं।
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि इन वीडियो के सामने आने के बाद इन्हें भी विवेचना में शामिल किया गया है। जांच के बाद जो आरोपी होगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

बाइट— अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

अजय चौहान
9897799794
Last Updated : Jan 2, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.