ETV Bharat / state

मेरठ पहुंची 44वीं शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले, आर्मी और पीएसी बैंड ने किया भव्य स्वागत

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Jun 26, 2022, 1:02 PM IST

ETV BHARAT
मेरठ पहुंची 44वीं शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले

यूपी में 9 और देश के 75 जिलों से होकर गुजरने वाली शतरंज ओलंपियाड (44th chess olympiad torch relay) टॉर्च रिले शनिवार (25 जून) को मेरठ पहुंची. आर्मी और पीएसी बैंड ने मंत्रोच्चारण के साथ टॉर्च रिले का स्वागत किया.

मेरठ: 44वीं शतरंज ओलंपियाड (44th chess olympiad torch relay) टॉर्च शनिवार को मेरठ पहुंची. यहां आर्मी और पीएसी बैंड ने मंत्रोच्चारण के साथ शतरंज ओलंपियाड टॉर्च का स्वागत किया. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए टॉर्च रैली का भव्य आयोजन हो रहा है. इस बार 28 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक (chess olympiad 2022 dates) चेन्नई में 44वीं शतरंज ओलंपियाड (chess olympiad chennai) प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में विश्व के 187 देश हिस्सा लेंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने बताया कि पूरे देशवासियों के लिए ये गर्व की बात है कि 100 साल बाद शतरंज ओलंपियाड भारत को आयोजित करने का मौका मिला है. ये शतरंज ओलंपियाड रैली देश के 75 जिलों से होकर गुजरेगी और आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाएंगी.

मेरठ पहुंची 44वीं शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले

यह भी पढ़ें: मेरठ के मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ इम्युनोग्लोबुलिन थेरेपी से सफल इलाज

टॉर्च रैली 25 जून 2022 को हरिद्वार से होकर टोल प्लाजा सिवाया, पल्हेड़ा फ्लाईओवर, मोदीपुरम फ्लाईओवर, पीएसी टैंक चौराहा, एरिया कैंटीन चौराहा, लाल क्वार्टर नैंसी चौराहा होते हुए मेरठ के औघड़नाथ मंदिर पहुंची. इसके बाद लाल क्वार्टर भगत चौक, परतापुर, गाजियाबाद से होते हुए टॉर्च रिले अब आगरा पहुंचेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jun 26, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.