ETV Bharat / state

मेरठ में एटीएम में पैसे डालने जा रहे कैशियर से 15 लाख की लूट

author img

By

Published : May 19, 2023, 10:49 PM IST

मेरठ में एटीएम में पैसे डालने जा रहे कैशियर से लुटेरों ने हथियारों के बल पर 15 लाख रुपए की लूट कर ली.

etv bharat
etv bharat

मेरठः शहर के मवाना में एटीएम में कैश डालने जा रहे एक निजी कम्पनी के एटीएम के कैशियर से 15 लाख की लूट हो गई. लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, इंडिया वन एटीएम कंपनी के मेरठ में कवींद्र चतुर्वेदी डिस्ट्रीब्यूटर हैं. वह गंगानगर में रहते हैं. उनका कर्मचारी नंदन सिन्हा शुक्रवार को एटीएम में पैसे डालने गया हुआ था. यहां सबसे पहले उसने मवाना व बहसूमा में दो एटीएम मशीन पर कैश चेक किया. इसके बाद वह फलावदा के लिए रवाना हुआ. यहां उसे वहां के एटीएम में कैश डालना था लेकिन जब वह बाइक से बहसूमा क्षेत्र से मवाना खुर्द बाईपास पर जा रहा था तभी नेशनल हाईवे-119 पर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उसे हथियारों के बल पर रोक लिया.

उसे गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने 15 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. लूट के बाद कर्मचारी नंदन ने सबसे पहले 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी. सूचना पर इंस्पेक्टर मवाना कुलदीप सिंह, सीओ गंगानगर,सीओ मवाना के अलावा एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात भी पहुंच गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस बारे में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि 15 लाख रुपए लूट की सूचना मिली थी. मामला दर्ज कर लिया गया है. कैशियर ने मेरठ के गंगानगर से जाने के बाद कहीं भी किसी भी एटीएम में पैसा नहीं डाला. पुलिस कई बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है. जांच में कई टीमें लगाईं गईं हैं. जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः AMU कैंपस में बुर्का उतरवाने की कोशिश, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.