ETV Bharat / state

मऊ: तमसा नदी में नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 10:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घाघरा और तमसा नदी उफान पर हैं. नदी में उफान के कारण लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. सोमवार को नदी नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई.

तमसा नदी में नहाने गए दो युवक डूबे.

मऊ: कोपागंज थाना क्षेत्र के तमसा नदी में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. प्राचीन शिव मंदिर नौसेमर घाट पर स्नान के बाद भगवान भोले का दर्शन करने दोनों युवक गए थे. युवकों ने स्नान कर भगवान भोले को जल चढाने की योजना बनाकर तमसा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन फिर वह वापस किनारे नहीं लौटे. उनका शव गोताखोरों द्वारा काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.

तमसा नदी में नहाने गए दो युवक डूबे.

तमसा नदी में समाये दो युवक-

  • कोपागंज थाना क्षेत्र के ही फतेहपुर गांव निवासी शैलेन्द्र और अमित नाम के दो युवक तमसा नदी में स्नान करने गए थे.
  • दोनों दोस्त पहले नदी में स्नान करने के बाद जल चढ़ाने का फैसला किया.
  • दोनों ने उफनाती तमसा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन यह छलांग उनकी जिन्दगी की आखिर छलांग निकली.
  • घाट पर मौजूद लोगों ने जब दोनों युवकों को नदी में डूबते हुए देखा तो पहले बचाने का प्रयास किया.
  • घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस टीम मौंके पर गोताखोर के साथ पहुंची.
  • घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने शव को खोज निकाला.

जिले में घाघरा और तमसा नदी उफान पर हैं. नदी में उफान के कारण लगातार मौतों का सिलसिला भी जारी है. प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि जब तक नदी उफान पर है लोग नदी में बचकर नहाने का प्रयास करें. इसके बाद भी लोगों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है, जिसका खामियाजा उनको अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है.

सूचना मिलते ही शवों की खोजबीन की गई. तमसा नदी इस समय उफान पर हैं. इसलिए दोनों की डूबने से मौत हो गई. शव को पुलिस की मदद से पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-विजय मिश्रा, तहसीलदार, सदर

Intro:मऊ - जिले के कापंगज थाने क्षेत्र के तमसा नदी के तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर नौसेमर घाट पर स्नान के बाद भगवान भोले का दर्शन करने गये दो युवकी की डूबने से मौंत हो गयी। दो युवक स्नान कर भगवान भोले को जल चढाने की योजना बना कर तमसा नदी में छलांग लगाया था। लेकिन फिर वह वापस किनारे नही लौटे। उनका शव गोताखोरों द्वारा काफी मसक्कत को बाद खोज कर निकाला गया।
Body:बताते चले कि कोपागंज थाने क्षेत्र के ही फतेहपुर गांव निवासी शैलेन्द्र और अमित नाम के दो युवक तमसा नदी में स्नान के बाद भोले बाबा को जल चढाने के लिए नौसेमरघाट पहुचे। योजना के अनुसार दोनों दोस्त पहले नदी में स्नान करने के बाद जल चढाने का फैसला किया। इसके बाद वह उफनती तमसा नदी में छलांग लगा दिया। लेकिन इनकी छलांग उनकी जिन्दगी की आखिर छलांग निकली। घाट पर मौजूद लोगों ने जब दोनों युवकों को नदी में डूबते हुए देखा तो पहले बचाने का प्रयास किया। लेकिन बहाव में वो दूर चले गये और सभी की आंखों के सामने ओझल हो गये। इसके बाद तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। पुलिस टीम मौंके पर गोताखोर के साथ पहुची और ग्रामिणों की मद्दत से शवों की खोजबीन का कार्य़ शुरु हो गया। घंटों मशक्कत के बाद गोताखोंरी की टीम ने शव को खोज निकाला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुचे तहसीलदार विजय मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही शव की खोजबीन किया गया। तमसा नदी में उफान हैं। इसलिए दोनों की डूबने से मौंत हो गयी। शव का पुलिस की मद्दत से पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।Conclusion:गौरतलब हो कि जिले में घाघरा और तमसा नदी में उफान हैं। नदी में उफान के कारण लगातार मौतों का सिलसिला भी जारी हैं। प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं कि जब तक नदी में उफान हैं, इसलिए लोग नदी में बचा कर नहाने का प्रयास करे। इसके बाद भी लोग जिन्दगी से जंग लङ रहे हैं। जिसका खामियाजा उनको अपनी जान गवा कर चुकानी पङ रही हैं।

वाइट-1- सोनू कुमार (स्थानीय निवासी)
वाइट-2- विजय मिश्रा (तहसीलदार, सदर, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.