ETV Bharat / state

जमीन विवाद में कलयुगी बेटों ने की पिता की हत्या

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 1:41 PM IST

बेटों ने की पिता की हत्या
बेटों ने की पिता की हत्या

मऊ जिले में जमीन के विवाद को लेकर कलयुगी बेटों ने पिता को ही धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे चचेरे भाई और चाचा को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बीते शुक्रवार की रात मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी कस्बे की है. शनिवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.

मऊ : जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी कस्बे में दो कलयुगी बेटों की घिनौनी करतूत सामने आयी है. जमीन के विवाद को लेकर बेटों ने पिता को ही धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे चचेरे भाई और चाचा को भी हत्यारों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बीते शुक्रवार की रात की है. सूचना के बाद शनिवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दो बेटों ने पिता का किया कत्ल

मिली जानकारी के मुताबिक, संपत्ति के विवाद में 65 वर्षीय पिता बुद्धिराम शर्मा को उसके ही दो सगे बेटे भूपेंद्र और अखिलेश ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

दरअसल, बुद्धिराम अपने बड़े बेटे राजेंद्र के साथ रहते थे. दो बेटों से पिता की नहीं बनती थी. कुछ दिन पूर्व बुद्धिराम द्वारा बेची गई जमीन की एवज में मिले पैसे में से भूपेंद्र और अखिलेश भी अपना हिस्सा मांग रहे थे. उनके दोनों बेटों को शक था कि जमीन का सारा पैसा उन सबके बड़े भाई राजेंद्र को पिता ने दे दिया है. इसी बात को लेकर परिवार में अक्सर तनाव बना रहता था. अंत में उन सब ने पिता का ही कत्ल कर दिया. घटना के वक्त बीच-बचाओ करने पहुंचे बड़े बेटे राजेंद्र, चाचा भोला और चचेरे भाई सुभाष को भी दरिंदों ने घायल कर दिया. घायल सुभाष की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वाराणसी रेफर किया गया है. वहीं यह हृदय विदारक घटना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- लड़की पर तेजाब फेंकने वाले को आजीवन कारावास, 50 हजार जुर्माने की सजा

पूरे मामले में सीओ मधुबन अमित कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.