ETV Bharat / state

मऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा में आरोपियों से होगी रिकवरी

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 3:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में सीएए और एनआरसी के विरोध में हुई आगजनी और हिंसा में शामिल उपद्रवी से मऊ पुलिस रिकवरी करेगी. 16 दिसंबर को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर आगजनी और हिंसा हुई थी.

ETV BHARAT
मऊ पुलिस दंगाइयों से करेगी रिकवरी

मऊ: दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर 16 दिसंबर को हुई आगजनी और हिंसा के मामले में पुलिस सख्त हो गई है. दंगें में शामिल उपद्रवी से मऊ पुलिस अब रिकवरी करेगी. हिंसा के सातवें दिन यानी सोमबार सुबह जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस द्वारा तीन मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 650 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मऊ पुलिस दंगाइयों से करेगी रिकवरी.
  • सीएए और एनआरसी के विरोध में हुई आगजनी और हिंसा में शामिल उपद्रवी से पुलिस रिकवरी करेगी.
  • 16 दिसंबर को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर आगजनी और हिंसा हुई थी.
  • पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और 650 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
  • हिंसा के सातवें दिन सोमवार सुबह जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है.
  • शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोमवार से स्कूल, कॉलेज भी खोल दिए गए हैं.


दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में हुए बवाल के बाद शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोमवार से स्कूल और कॉलेजों को खोल दिया गया है. इंटरनेट सेवा सात दिन बाद बहाल कर दी गई है. उपद्रवियों पर लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही नुकसान सरकारी संपत्ति का हुआ है, उसकी रिकवरी लोगों से चिन्हित कर की जाएगी. एक वीडियो टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज घटनास्थल के आसपास मीडिया और जनमानस द्वारा बनाया गया वीडियो और फोटो के माध्यम से लगभग 220 लोगों को चिन्हित किया गया है.

अब जिले में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम है. सभी बाजार खुले हैं. लोगों का जीवन सामान्य रुप से चल रहा है. शांति को देखते हुए कल रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है,जो हमारी सर्विलांस सेल है, सोशल मीडिया सेल है इनको टार्गेट दिया गया है कि जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाते हैं, उन पर नजर रखें.
अनुराग आर्य, एसपी

Intro:मऊ - एनआरसी के विरोध में 16 दिसंबर को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर हुई आगजनी व हिंसा मैं शामिल उपद्रवी से मऊ पुलिस करेगी रिकवरी । हिंसा के सातवें दिन आज अलसुबह जिला प्रशासन ने शुरू किया इंटरनेट सेवा। पुलिस द्वारा तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसमें 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। 650 लोगों के खिलाफ अज्ञात में दर्ज है एफ आई आर।


Body:जनपद में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोमवार से स्कूल कॉलेज को खोल दिया गया है इंटरनेट सेवा 7 दिन बाद बहाल कर दी गई है पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 16 दिसंबर को हुई हिंसा में शामिल लोगों के संपत्ति से भरपाई करेगी सरकारी संपत्ति व बाइक मे लगी आग के नुकसान का। हमारी साइबर सेल सर्विलांस सेल व सोशल मीडिया सेल इन तीनों को टारगेट दिया गया है ऐसे लोगों पर नजर रखें जो सोशल मीडिया के माध्यम से गलत बात प्रचारित करते हैं या द्वेष भावना को फैलाने का प्रयास करते हैं जिससे शांति व्यवस्था में खलल पड़े। पुलिस द्वारा दो थाना क्षेत्रों में तीन मुकदमे लिखे गए थे जिसमें 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है व सैकड़ों लोगों को 151 की कार्रवाई की गई है 149 की नोटिस भी भेजी गई है जिससे किसी प्रकार का अपराध कारित ना कर सके। सरकारी संपत्ति जो उपद्रवियों द्वारा डैमेज किया गया है उसका आकलन कर लिया गया है। कुछ बाइक जली है थाने की बाउंड्री क्षतिग्रस्त किया गया है कुछ कंप्यूटर संबंधित सामान क्षतिग्रस्त किया गया है। लोक संपत्ति निवारण अधिनियम धारा के तहत जो मुकदमा दर्ज किया गया है । साथ ही मुख्यमंत्री जी का जो आदेश है जो नुकसान सरकारी संपत्ति का हुआ है घटना में शामिल लोगों से चिन्हित कर रिकवरी की जाएगी। एक वीडियो टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज घटनास्थल के आसपास मीडिया व जनमानस द्वारा बनाया गया फोटो और वीडियो के माध्यम से लगभग 220 लोगों को चिन्हित किया गया है जो घटना में शामिल हैं उन लोगों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जा रही है। वहीं तीसरी टीम सुराग राशि में लगी हुई है उन्हें नामों की लिस्ट दिया जा रहा है सभी का चिन्नी करण का मुकदमा दर्ज करने का काम शुरू कर दिया गया।।


Conclusion:पुलिस द्वारा रिकवरी के फैसले पर हिंसा के घटना में शामिल नामजद लोगों मैं दहशत का माहौल है। कुछ लोगों द्वारा पुलिस को अपने ना होने का साक्ष्य प्रस्तुत करने में जुटे हुए हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्या अपराध पर अंकुश लग पाएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

बाइट - अनुराग आर्य - एसपी मऊ

वेद मिश्रा
मऊ
9415219385।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.