ETV Bharat / state

धनगर जाति के लोगों ने डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन, यह है वजह

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न कर अधिकारी सरकार के आदेशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं. इसके चलते धनगर समाज के लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.

people from dhangar caste demonstrated in mau
धनगर जाति के लोगों ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए किया प्रदर्शन.

मऊ : धनगर जाति के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र सरलता से बनवाने की मांग की. लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने धनगर जाति को अनुसूचित जाति के तहत जाति प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया है, लेकिन तहसील के अधिकारी और कर्मचारी नहीं बनाते हैं. बहाने बनाकर वापस कर देते हैं.

प्रदर्शन कर रहे संजीव पाल ने बताया कि धनगर जाति के व्यक्तियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने के लिए बार-बार आवेदन करने के बाद भी सक्षम अधिकारी शासनादेशों के अनुपालन नहीं कर रहे हैं. जबकि इसके लिए 06 फरवरी 2019 को तत्कालीन जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया था. वह समाज के लोगों के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे.

संजीव पाल ने बताया कि गड़ेरिया की दो उपजातियां धनगर व निखर हैं. अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न कर सरकार के आदेशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं. इसके चलते धनगर समाज के लोग प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

जिला महासचिव ओमकार धनगर ने कहा कि अधिकारी हमारे हक व अधिकार का हनन कर रहे हैं. समाज द्वारा लंबी लड़ाई के बाद यह अधिकार मिला भी तो अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र देने में हीलाहवाली की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.