ETV Bharat / state

मऊ को मिला आधुनिक नक्शा, अधिकारियों को होगी सहूलियत

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 3:49 AM IST

मऊ डीएम अमित सिंह बंसल की पहल से जिले को अब नया आधुनिक नक्शा मिल गया है. इस नक्शे को देखकर एक नजर में कोई भी ग्राम पंचायतों की स्थिति का संपूर्ण अवलोकन कर लेगा. इसे डीएम समेत अन्य कार्यालयों में भी लगाया जाएगा.

मऊ जिले को मिला आधुनिक नक्शा.
मऊ जिले को मिला आधुनिक नक्शा.

मऊ : सर्वे ऑफ इंडिया से बनकर आए नए नक्शे में मऊ जिले का पूरा भौगोलिक परिदृश्य एक नजर में दिख जाएगा. यह नक्शा बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गया है. इसे डीएम कार्यालय सहित अन्य अफसरों के कार्यालयों में लगाया जाएगा. इस नक्शे से जनपद में स्थापना सुविधाओं के विकास में सहायता मिलेगी. वहीं एक नजर में कोई भी देखकर ग्राम पंचायत की स्थिति का संपूर्ण अवलोकन कर लेगा. किसी भी अफसर को गांव में पहुंचने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी.

दरअसल जिले में पहले न्याय पंचायत स्तर पर ही नक्शा बना था. इसमें स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी. जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कार्यभार ग्रहण किया तो उन्हें जिले की भौगोलिक स्थिति, परीदृश्य और मौजूद संसाधनों को जानने में दिक्कत हुई. इस पर उन्होंने जनपद का नया नक्शा बनवाने की सोची. इसके बाद उन्होंने देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया के आर्टिस्ट से संपर्क साधा और यहां का पूरा विवरण उसमें शामिल कराया.

जिले की आबादी, कच्ची-पक्की सड़क, गांव, तालाब, नहर, पोखरा, रेलवे लाइन, नगर पंचायत, नगर पालिका, तहसील, जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थल, वनदेवी, तमसा नदी, सरयू नदी आदि को शामिल किया. इसके अलावा जनपद की सीमाओं के आस-पास के गांवों को भी नक्शे में समाहित करवाया गया. इसकी विशेषता यह है कि एक नजर कोई भी नक्शे पर डाल रहा है तो उसे अपने क्षेत्र के गांव का पता चल जा रहा है.

जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में नक्शे को खोलकर बकायदा अवलोकन किया और अधिकारियों को दिखाया. इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान, सीआरओ हंसराज, जिला सूचना अधिकारी जितेंद्र आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.