ETV Bharat / state

मऊ : डीएम-एसपी की टीम ने शराब की दुकान पर की छापेमारी

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 2:24 PM IST

मऊ जिले में डीएम और एसपी ने मिलावटी शराब और ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान के तहत छापेमारी की. उस दौरान उन्होंने दो दुकान को सीज कर दिया.

etv bharat
जांच के लिए भेजे गए शराब के नमूने.

मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के नेतृत्व में संयुक्त रूप से पूरे जिले में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के निरीक्षण का अभियान देर रात तक चलाया चलाया गया. इसमें अनेक स्थानों पर काफी अनियमितताएं मिलीं. हर दुकान से शराब के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया. वहीं दो दुकान को सीज भी कर दिया गया. डीएम-एसपी के संयुक्त अभियान से पूरे जिले के शराब विक्रेताओं में खलबली मच गई है.

डीएम-एसपी के निरीक्षण अभियान में नगर के भीटी में देशी शराब के अनुज्ञापी रणधीर सिंह की दुकान में गंदगी मिलने पर एफआईआर कराने तथा प्लास्टिक की गिलास में लोगों को शराब पिलाने पर दुकानदार के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए. वहीं शराब की दुकान में बीयर की बोतल मिलने पर दुकानदार को फटकार लगाई गई. शराब विक्रेता बिना मास्क पहने शराब बेच रहा था. जांच में विक्रेता चालान रजिस्टर भी नहीं दिखा पाया. विक्रेता के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद मिला. इतना ही नहीं स्टॉक रजिस्टर और पासबुक में माह अक्टूबर, नवंबर में कोई इंट्री नहीं थी.

इस दौरान दुकान की कैंटीन में भुने हुए मुर्गे के मांस एवं मछली में प्रयुक्त हो रहे री-यूज्ड कुकिंग ऑयल का नमूना लेने का निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके दीक्षित को दिया. इसे जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, लखनऊ भेजा जाएगा. रिपोर्ट में मिलावट मिली तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी शराब विक्रेता यदि निर्धारित रेट पर शराब नहीं बेचता है या मिलावटी शराब बेचता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान सीज कर दी जाएगी. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज, नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान, आबकारी अधिकारी जेजे प्रसाद आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.