ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार के छोटे बेटे अब्बास अंसारी कोर्ट में नहीं हुए पेश, अगली तारीख 13 जून तय हुई

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 9:43 AM IST

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आरोपी विधायक अब्बास अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंकिंग से शुक्रवार को पेशी हुई. अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है.

मऊ
मऊ

मऊ: चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दो अलग-अलग मामलों में आरोपी विधायक अब्बास अंसारी की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कासगंज जेल से पेशी हुई. इस दौरान मामले में आरोपियों पर आरोप तय होना था. मामले में अब्बास अंसारी और उमर अंसारी सहित कुल नौ आरोपी हैं. उमर अंसारी के विरुद्ध पिछली तारीख पर गैरजमानतीय वारंट जारी था. वह शुक्रवार को न तो कोर्ट में उपस्थित हुए और न ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पेश किया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी ने उमर अंसारी के अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध पूर्व में पारित गैरजमानतीय वारंट का अनुपालन करने का निर्देश दिया और आरोपियों की हाजिरी के लिए नियत करते हुए 13 जून की तारीख नियत की. दोनों मामले शहर कोतवाली क्षेत्र के हैं.

पहले मामले में अभियोजन के अनुसार, एसआई राजेश कुमार वर्मा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई थी. आरोप है कि 27 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने बिना अनुमति के राजाराम पुरा से लेकर भरहु का पूरा तक रोड शो निकाला. इसमें 5-6 गाड़ियां तथा 100-150 लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर वाद विवेचना अब्बास अंसारी, उमर अंसारी आदि के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया. मामले में आरोपियों पर आरोप तय होना था. लेकिन, उमर अंसारी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. इस पर उनके विरुद्ध पूर्व में गैरजमानतीय वारंट जारी हुआ है.

सीजेएम एमपी एमएलए श्वेता चौधरी ने मामले में आरोपियों की हाजिरी के लिए 13 जून की तारीख नियत करते हुए पूर्व आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया. दूसरे मामले में अभियोजन के अनुसार, उपनिरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई. आरोप है कि विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद विजयी प्रत्याशी अब्बास अंसारी 10 मार्च 2021 को बिना अनुमति के अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला, जिससे जाम लग गया.

शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर वाद विवेचना विधायक अब्बास अंसारी, उमर अंसारी, मंसूर अंसारी आदि के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में भेजा. मामला सीजेएम एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है. इसमें आरोपियों पर आरोप तय होना है. सीजेएम एमपी एमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी ने उमर अंसारी के विरुद्ध पूर्व में जारी गैरजमानतीय वारंट का अनुपालन करने का निर्देश दिया. मामले में आरोपियों की हाजिरी के लिए 13 जून की तारीख नियत की.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, माफिया विजय मिश्रा के भतीजे का दो मंजिला मकान कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.