ETV Bharat / state

मऊ में बच्चों को टीके नहीं लगवा रहे थे 17 परिवार, डीएम के समझाने पर हुए राजी

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 5:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में अपने बच्चों को टीके नहीं लगवाने वाले 17 परिवारों के परिजनों को डीएम ने समझाया. इसके बाद सभी परिवारों के अपने बच्चों को टीके लगवाए.

टीकाकरण.
डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी.

मऊ: नगर पालिका क्षेत्र के बुनकर बाहुल्य हट्ठीमदारी मोहल्ले में 17 परिवार अपने बच्चों को किसी भी प्रकार का सरकारी टीकाकरण नहीं लगवा रहे थे. सूचना मिलने पर डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ नागरिकों ने सोमवार को मोहल्ले में पहुंचे. वरिष्ठ नागरिकों ने टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताया. साथ ही पोलियो सहित तमाम टीकाकरण के टीके बच्चों को लगवाए और आगे भी सभी टीकाकरण का टीका लगवाने की अपील की.

जानकारी देते डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली अग्निकांड: 'भइया घर का ख्याल रखना', मौत से पहले की आखिरी कॅाल

Intro:मऊ - नगर पालिका क्षेत्र के बुनकर बाहुल्य हट्ठीमदारी मुहल्ले में 12 परिवार अपने बच्चों को किसी भी प्रकार का सरकारी टीकाकरण नही करवा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ नागरिकों ने सोमवार को मुहल्लें में पहुच कर 12 परिवारों को समझाया। इसके बाद टीकों का लाभ बता कर बच्चों का टीकाकरण करवाया।Body:बुनकर मुहल्लें में 12 मुश्लिम परिवार वर्षों से किसी भी टीकाकरण को अपने बच्चों को नही लगवा रहे थे। इस बात की जानकारी जब जिलाधिकारी को हुआ, तब जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नगर पालिका चेयरमैन तैय्यब पालकी के साथ मुहल्लें में वरिष्ठ नागरिगों के साथ पहुच गये। साथ ही सभी 12 परिवारों के मुखिया का काफी समझाया बुझाया।Conclusion:इसके बाद प्रत्येक टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इसके बाद पोलियों सहित तमाम टीकाकरण के टीकों को उनके परिवार के बच्चों को लगवाया। साथ ही आगे भी सभी टीकाकरण का टीका लगवाने की अपील किया।

वाइट-1- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी (डीएम, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ - 9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.