ETV Bharat / state

ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की खुली पोल, लाखों की धांधली का खुलासा

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:37 PM IST

मऊ में ग्राम पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं. सीडीओ की जांच में जिले के बड़रांव ब्लॉक में लगभग 12 लाख रुपये की अनियमितता उजागर हुई है. जांच टीम की जद में कई और गांव के नाम भी सामने आए हैं.

mau
ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार

मऊः ग्राम पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी अमित बंसल गंभीर हैं. डीएम पिछले साल दिसम्बर महीने में ग्राम पंचायत में खर्च बजट की जांच करवा रहें हैं. सीडीओ की जांच में जिले के बड़रांव ब्लॉक में लगभग 12 लाख रुपये की अनियमितता उजागर हुई है. प्रशासन अब ग्राम सचिव और निवर्तमान प्रधान से रिकवरी करेगा. सबसे अधिक 44 लाख का भुगतान करने वाली ग्राम पंचायत पर कार्रवाई शुरू होने के बाद अन्य ग्राम पंचायतों में खलबली मच गई है. उधर विकास भवन में टॉप 25 गांवों की जांच रिपोर्ट तेजी से तैयार की जा रही है.

ग्राम पंचायत का कार्यकाल खत्म होने से पहले खेल
25 दिसंबर को ग्राम पंचायतों के भंग होने से पहले पूरे जनपद में अनियमितता का दौर चला. इसमें कोई ग्राम पंचायत पीछे न रह जाए, यह होड़ मची रही. दिसंबर महीने में ही 25 से 30 करोड़ रुपये ग्राम निधि के खाते से निकल गए. जिला प्रशासन ने टीम गठित कर जांच करानी शुरू कर दी.

टॉप 25 की लिस्ट तैयार
मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने सर्वाधिक भुगतान करने वाली टॉप 25 ग्राम पंचायतों में टीएसी जांच लगा दी. जिसे देखकर डीएम ने खुद जांच शुरू करवा दी. खुद मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश ठाकुर और डीएसटीओ की टीम ने 15 और 16 जनवरी को अमिला में जांच की. इसमें कुल 24 कामों पर दिसंबर महीने में किए गए 44 लाख के भुगतान के बिल-बाउचर और अभिलेख को खंगालने के साथ ही मौके पर जाकर कामों को नाप कर भौतिक सत्यापन किया गया. इसमें 12 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च मिला. इस पर जिला प्रशासन अब निवर्तमान प्रधान और ग्राम सचिव से इस धनराशि की रिकवरी करेगा. इसके साथ ही सर्वाधिक भुगतान करने वाली कई अन्य ग्राम पंचायतें भी कार्रवाई के जद में हैं. इन निवर्तमान प्रधानों और सचिवों को नोटिस देने की तैयारी चल रही है.

निष्पक्ष हुई जांच तो करोड़ों रुपये लौटेंगे
सर्वाधिक भुगतान करने वाली ग्राम पंचायत अमिला में जिस प्रकार सीडीओ की अध्यक्षता में जांच टीम ने 12 लाख रुपये की रिकवरी निकाला है. अगर ऐसे ही गठित टीमों ने जांच की तो करोड़ों रुपये वापस लौट आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.