ETV Bharat / state

मऊ: खूनी संघर्ष के बाद मौके पर पहुंची कमिश्नर, पीड़ित परिवार की मदद को दिये निर्देश

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 7:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शुक्रवार की रात दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. इस संघर्ष में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

कमिश्नर कंचनलता त्रिपाठी.

मऊ: जिले के मठिया गांव में शुक्रवार की देर रात दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. इस संघर्ष में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटनास्थल का जायजा लेने आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कंचनलता त्रिपाठी गांव में पहुंचीं. उन्होंने परिजनों को ढांढस बढ़ाया और जिलाधिकारी को न्यायसंगत कार्यवाही करने का निर्देश दिया.

कमिश्नर कंचनलता त्रिपाठी.
क्या है पूरा मामला
रानीपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी देवकी और टुनटुन चौहान के बीच पुराने घर को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर टुनटुन के पक्ष ने शुक्रवार की रात दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला करना शुरू कर दिया.

इसमें एक पक्ष के 45 वर्षीय शिवचंद चौहान और उनकी पत्नी 40 वर्षीय गीतादेवी को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी, जिसके बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़ से हुए संघर्ष में घर में घुसा हमलावर टुनटुन चौहान भी मारा गया. टुनटुन पक्ष के हमले में देवकी चौहान, राजा, रुपेश और गोलू गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कमिश्नर ने दिया पीड़ित परिजनों को भरोसा
मंडलायुक्त कंचनलता त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने विवादित स्थल का मुआयना किया. मृतक के परिजनों से मिलकर आश्वासन दिया कि घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शासनादेश के अनुसार परिवार को आर्थिक मदद देने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास भी दिया जायेगा. कमिश्नर ने मौके पर मौजूद डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी को पीड़ित परिवार को आवास आवंटित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घटना जमीन विवाद को लेकर घटित हुआ है. यह पुराना विवाद है जो न्यायालय में विचाराधीन है. न्याय संगत कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं.

Intro:मऊ। जिले के मठिया गांव में शुक्रवार की देर रात दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. इस संघर्ष में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटनास्थल का जायजा लेने आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनक त्रिपाठी गांव में पहुंची. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और जिलाधिकारी को न्यायसंगत कार्यवाही करने का निर्देश दिया. मंडलायुक्त ने पीड़ित परिवार को आवास आवंटित कराने का निर्देश भी दिया. इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Body:जानिए पूरा मामला -
रानीपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी देवकी व टुनटुन चौहान के बीच पुराने घर को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर टुनटुन के पक्ष ने शुक्रवार की रात दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें एक पक्ष के 45 वर्षीय शिवचंद चौहान और उनकी पत्नी 40 वर्षीय गीतादेवी को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया. जिसके बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़ से हुए संघर्ष में घर में घुसा हमलावर टुनटुन चौहान भी मारा गया. टुनटुन पक्ष के हमले में देवकी चौहान, राजा, रुपेश व गोलू गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कमिश्नर ने दिया पीड़ित परिजनों को भरोसा -
मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने भी घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने विवादित स्थल का मुआयना किया. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर आश्वासन दिया कि घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शासनादेश के अनुसार परिवार को आर्थिक मदद देने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास भी दिया जायेगा. कमिश्नर ने मौके पर मौजूद डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी को पीड़ित परिवार को आवास आवंटित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घटना जमीन विवाद को लेकर घटित हुआ है. यह पुराना विवाद है जो न्यायालय में विचाराधीन है. न्याय संगत कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं.

बाईट - कंचनलता त्रिपाठी (कमिश्नर, आजमगढ़ मंडल)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.