ETV Bharat / state

CM योगी करेंगे 136.35 करोड़ की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:53 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मऊ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री 136.35 करोड़ रुपए की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

CM योगी.
CM योगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मऊ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री 136.35 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं, सीएम पात्र व्यक्तियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी करेंगे.

चार मार्गों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 16 लाख आवंटित
उत्तर प्रदेश शासन ने पूर्वांचल विकास निधि से चार मार्गों के निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ 16 लाख 92 हजार की धनराशि अवमुक्त की है. इस संबंध में लोक निर्माण अनुभाग-14 की तरफ से शासनादेश जारी किया है. इन चार कार्यों में मिर्जापुर में एक और बलिया में तीन कार्य होंगे. शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना में स्वीकृत न हों.

डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.

इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहुंचे मथुरा, कई योजनाओं का किया शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.