ETV Bharat / state

महागठबंधन रैली में प्रत्याशी की जगह पहुंचे पत्नी और भाई, जानिए वजह

author img

By

Published : May 15, 2019, 9:00 PM IST

प्रत्याशी के जगह पहुंचे पत्नी और भाई.

जिले में बुधवार को मायावती व अखिलेश यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया, लेकिन इस जनसभा के दौरान प्रत्याशी अतुल राय की जगह उनकी पत्नी और भाई मौजूद रहे.

मऊ : बुधवार की दोपहर में घोसी लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार अतुल राय के समर्थन में मायावती और अखिलेश यादव ने बिना प्रत्याशी की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित किया. दरअसल, उम्मीदवार के ऊपर रेप का मुकदमा वाराणसी के लंका थाना में दर्ज है. उम्मीदवार की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी और भाई दोनों दलों के मुखिया के साथ मंच पर मौजूद रहे.

प्रत्याशी की जगह पहुंचे पत्नी और भाई.

जानिए, मंच पर क्यों नहीं दिखे गठबंधन प्रत्याशी

  • घोसी लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के ऊपर रेप का मुकदमा वाराणसी के लंका थाना में दर्ज है.
  • इस मामले में प्रत्याशी अतुल राय ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट 17 मई को सुनवाई करेगा.
  • अतुल राय ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से आम चुनाव के खत्म होने यानी 23 मई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है.
  • रेप के मामले में प्रत्याशी अतुल राय फरार चल रहे हैं.
  • अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

क्या है पूरा मामला

  • बताते चलें कि वाराणसी की एक पूर्व छात्रा ने अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया है.
  • छात्रा के मुताबिक अतुल राय अपनी पत्नी से मिलाने के बहाने उसे अपने घर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया.

उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया गया है. भाजपा वालों की साजिश के तहत उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है.

-प्रियंका राय, उम्मीदवार की पत्नी, घोसी लोकसभा क्षेत्र

Intro:मऊ- बुधवार की दोपहर में घोसी लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार अतुल राय के समर्थन में मायावती और अखिलेश यादव ने बिना प्रत्याशी के मौजूदगी में जन सभा को संबोधित किया । कारण उम्मीदवार के ऊपर 1 मई को एक महिला द्वारा रेप का मुकदमा वाराणसी के लंका थाना में दर्ज करवाई है। उनके अनुपस्थिति में उनकी पत्नी और भाई दोनों दलों के मुखिया के साथ मंच पर मौजूद रहे।


Body:घोसी लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार अतुल राय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ।उनके खिलाफ 1 मई को रेप का केस दर्ज किया गया जिसमें उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर कि है ।सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर 17 मई को सुनवाई करेगा । अतुल राय ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से आम चुनाव के खत्म होने 23 मई तक गिरफ्तारी पर रोक की मांग की है। रेप के मामले में वे फरार चल रहे हैं अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी उसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बताते चलें कि वाराणसी के एक पूर्व छात्रा ने अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया छात्रा के मुताबिक राय अपनी पत्नी से मिलने के बहाने उसे अपने घर ले गया और उसका यौन शोषण किया था। इस पूरे प्रकरण पर अतुल राय की पत्नी प्रियंका राय ने मीडिया को बताया कि भाजपा वालों की साजिश के तहत उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है वही रसड़ा से बसपा से विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि आज की भीड़ यह तय कर दिया है हमारा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो गई है और यह घटिया मानसिकता भाजपा वालों ने रच कर और भी ज्यादा हमारे प्रत्याशी को मजबूत कर उन के पक्ष में वोट पड़ेंगे। प्रत्याशी के ना मौजूदगी में उनकी पत्नी को मंच से रोना पड़ा।


Conclusion:1 मई के बाद से घोसी लोकसभा क्षेत्र से गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं महागठबंधन के प्रत्याशी अतुल राय जिसका जिक्र मंच के माध्यम से उनके ना मौजूदगी में मायावती और अखिलेश यादव ने खुले मन से जिक्र किया।


बाइट - उमा शंकर सिंह -बसपा विधायक रसड़ा बलिया
बाइट - प्रियंका राय - उम्मीदवार की पत्नी

वेद मिश्रा
मऊ
941521985
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.