ETV Bharat / state

मऊ : भाई बना जान का दुश्मन, चचेरी बहन को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:34 PM IST

मऊ जिले में एक युवक ने परिजनों से बदला लेने के लिए अपनी चचेरी बहन की हत्या कर दी. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.

etv bharat
भाई बना जान का दुश्मन

मऊः जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी चचेरी बहन की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया. युवती को घर पर न देखकर परिजनों ने जब युवक से पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे सका. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पूछताछ में युवक ने अपनी बहन की हत्या कर उसका शव फेंकने की बात कही. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर युवती का अधजला शव बरामद कर लिया.

भाई बना जान का दुश्मन

दरअसल, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में शनिवार शाम उस समय खलबली मची गई जब एक 16 वर्षीय लड़की के गायब होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. खालिसपुर गांव निवासी मुजाहिद पुत्र रियाज के साथ उसकी चचेरी बहन साइमा (16) पुत्री इफ्तेखार जाती हुई देखी गई थी. कुछ देर बाद मुजाहिद अपने घर बाइक से लौटा तो वह खून से लथपथ था. वहीं, उसकी चचेरी बहन साइमा का कुछ पता नहीं चला.

पढ़ेंः कोर्ट से वारंट कटने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जानें क्या है पूरा मामला

लड़की के परिजनों ने हत्या की आशंका से पुलिस को फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंची सरायलखंसी थाना की पुलिस ने आरोपी मुजाहिद पुत्र रियाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साइमा का शव बुढ़ावे गांव के पास टौंस नदी से बरामद किया. सीओ सिटी धनंजय मिश्र ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. वह इसके पीछे मृतिका के परिजनों से बदला लेने की बात कह रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.