ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:15 AM IST

मऊ में भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नगर क्षेत्र के एक निजी प्लाजा में आवश्यक कार्यकर्ता बैठक की. इस बैठक में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल और भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

मऊ: ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल और भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नगर क्षेत्र के एक निजी प्लाजा में आवश्यक कार्यकर्ता बैठक की. इस दौरान प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है. देश का वास्तविक विकास तभी होगा जब पंचायतों का विकास होगा. हमारी सिद्धांत व संकल्पना तभी पूर्ण होगी जब देश की पंचायत समृद्ध होगी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

यह चुनाव अगले विधानसभा का भविष्य करेगा निर्धारित
प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता ने भाजपा हर वार्ड में अपने आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को उतारेगी पार्टी पूरी ताकत से प्रत्याशी के साथ खड़ी होगी. हम सब पूरे समाज को अपने साथ जोड़ेंगे. यह चुनाव अगले विधानसभा का भविष्य निर्धारित करेगा. जनता हमारी सरकार की व्यवस्था से संतुष्ट है. बस हम सब को घर-घर संपर्क करना है. हम योजनाबद्ध ढंग से चुनाव लड़ेंगे तो हर हाल में हम चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के लाखों लोगों की छत पक्की हो गई है. गांव के अंदर पक्की सड़क जा रही है. पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है. किसान क्रेडिट कार्ड से लाखों किसानों ने लाभ उठाया है. आयुष्मान भारत योजना से देश के करोड़ों लोगों ने लाभ उठाया है. भाजपा की सरकार हर तरह की योजना लागू कर रही है, जो देश की जनता के लिए आवश्यक है. इस बार पंचायत चुनाव में मात्र कोई व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टी लड़ेगी.

क्षेत्र पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक अपना बनाएंगे सदस्य
वहीं इस दौरान ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि हमें यह पंचायत चुनाव जीतना है कोई भी लापरवाही के लिए पार्टी कोई छूट नहीं देगी. हम क्षेत्र पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक अपना सदस्य बनाएंगे. सरकार की हर योजना पूर्ण रूप से तभी धरातल पर उतरेगी, जब प्रधानमंत्री से लेकर ग्राम प्रधान तक अपनी विचारधारा वाला व्यक्ति हो. पंचायत चुनाव की विजय हमारी पार्टी के अंत्योदय की भावना को धरातल पर उतारेगी. सबका साथ सबका विकास हमारा लक्ष्य उसको हम पंचायत चुनाव के विजय के उपरांत शत-प्रतिशत पूरा करेंगे. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता सहित जनपद के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.