ETV Bharat / state

यहां सड़क खुदाई में मिले 2000 वर्ष पुराने सिक्के और मूर्तियां

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 2:46 PM IST

मऊ के मोहम्दाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में सड़क की खुदाई में प्राचीन सिक्के और मूर्तियां मिली हैं. जो लगभग 1500 से 2000 वर्ष पुरानी प्रतीत हो रही हैं. पुरातत्व विभाग इसका अध्ययन करेगा.

प्राचीन सिक्के और मूर्तियां
प्राचीन सिक्के और मूर्तियां

मऊ: जिले में प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिलने की चर्चा तेज है. दरअसल, जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में 6 लेन हाई-वे निर्माण के लिए सड़क खुदाई का काम चल रहा है. खुदाई के दौरान तहसील क्षेत्र के गांव में प्राचीन तांबे के सिक्के, मृदभांड, टूटी मूर्तियां, प्राचीन ईंटों के अवशेष मिले हैं. खुदाई के दौरान प्राप्त प्राचीन मूर्तियों और सिक्के की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो डीएम अमित सिंह बंसल, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज यादव सहित तहसील के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सिक्कों को परखने का काम किया.

सड़क खुदाई में मिले प्राचीन सिक्के और मूर्तियां.

प्राचीन अवशेष मिलने की चारों ओर है चर्चा

जिले में प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिलने की जानकारी होते ही डीएम सहित आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी सिक्कों, मृदभांड और मूर्तियों के अवशेष को देखते हुए उन्हें संरक्षित किया और इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी. साथ ही डीएम के निर्देश पर 6 लेन हाई-वे निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.

प्राचीन सिक्के और मूर्तियां
प्राचीन सिक्के और मूर्तियां

खुदाई में सिक्के मिलने की खबर गांव के लोगों तक पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीण खुदाई स्थल पर पहुंच गए. खुदाई में कुल 128 तांबे के प्राचीन सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों पर काफी मिट्टी की परतें जमा है. सिक्कों पर किस लिपि में लिखावट है, यह साफ-साफ नहीं पता चल रहा है. साथ ही खुदाई के दौरान प्राप्त मूर्तियों और ईटों को देखने के बाद 1500 से 2000 वर्ष पुरानी प्रतीत हो रही हैं.

खुदाई के दौरान कुल 128 प्राचीन तांबे के सिक्के प्राप्त हुए हैं. मूर्तियां और ईंटे भी मिली है. यह करीब 1500 से 2000 वर्ष पुरानी हैं. प्राप्त सभी सामग्री को डबल लॉक में रखा जा रहा है. खुदाई कार्य को रोक दिया गया है. पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. उनसे इस मामले में पत्राचार भी किया जा रहा है. गांव वालों से अपील की गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति यहां से सिक्के और दूसरी सामग्री को अपने घर लाया हो, तो वह उनको स्थानीय थाने पर लाकर जमा कर दे. क्योंकि उनकी जांच के बाद इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व बढ़ जाएगा, जो यहां के लोगों के लिए गौरव की बात होगी.

-अमित सिंह बंसल, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.