ETV Bharat / state

मऊ: मुख्तार गिरोह को तोड़ने में जुटा प्रशासन, 10 करोड़ की संपत्ति जब्त

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 2:47 PM IST

यूपी के मऊ जिले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का साम्राज्य देश ही नहीं विदेशों तक भी फैला हुआ है. साथ ही इसमें अवैध तरीके के धंधे भी शामिल हैं. मुख्तार गिरोह के अवैध कामों पर शासन ने कार्रवाई कर काली संपत्ति जब्त कर ली है.

मुख्तार अंसारी की प्रॉपर्टी जब्त.
मुख्तार अंसारी की प्रॉपर्टी जब्त.

मऊ: सदर विधायक मुख्तार अंसारी की मऊ सहित पूर्वांचल में जमाए सिक्के को उखाड़ने ले लिए योगी सरकार ने एक बार फिर मुख्तार गिरोह को निशाने पर लिया है. अभी तक लगभग 30 से 40 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है. इसमें अकेले मऊ में 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. गिरोह से जुड़े लोगों की अवैध संपत्तियों को चिह्नित किया जा रहा है.

गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में मुख्तार गिरोह को निशाने पर लिया गया है. वाराणसी जोन में मुख्तार गिरोह के फैले आर्थिक साम्राज्य को बड़ा झटका लगा है. अभी तक गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी सहित पूर्वांचल में सड़क निर्माण के ठेके पर मुख्तार गिरोह का कब्जा चलता रहा है.

प्रशासन इनसे जुड़े सफेदपोशों ठेकेदारों से संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रहा है. एक-एक अवैध सम्पत्ति की जांच हो रही है, जिसमें बड़े चर्चित ठेकेदार शामिल हैं. साथ ही मछली व्यवसायी, अवैध बूचड़खाना, अवैध वसूली सहित भू माफिया गिरोह पर प्रशासन की धड़ाधड़ कार्रवाई हो रही है.

मऊ में मुख्तार के गैंग पर कार्रवाई-

  • 56 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट.
  • 52 इनामिया गिरफ्तार.
  • 13 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए.
  • गरोह से जुड़े 76 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई.
  • 68 लाख के नगरपालिका स्टैण्ड का टेंडर निरस्त.
  • 6 ठेकेदार का चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त.
  • मछली माफिया की 8.17 करोड़ की संपत्ति कुर्क.
  • भू-माफिया की 60 लाख की सम्पत्तियां जब्त.
  • मछली व्यवसायी की 80 लाख से अधिक मछ्ली सीज.

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में एक-एक माफिया के साम्राज्य पर नजर रखी जा रही है. अवैध काम में संलिप्त सभी की सूची बनाकर जांच की जा रही है. अवैध कार्यों में संलिप्त किसी भी बड़े अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े लोगों ने जितनी भी संपत्तियां अर्जित की हैं, उन्हें जब्त किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.