ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 57 जोड़ों ने लिए 7 फेरे

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 3:30 PM IST

मऊ जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 57 जोड़ों की शादी कराई गई. प्रशासन ने इसके लिए कम्युनिटी हॉल में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख ने प्रशासन पर आरोप भी लगाए.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

मऊ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 57 जोड़ों ने फेरे लिए. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कम्युनिटी हॉल में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विवाह कार्यक्रम में सभी धर्म-समुदाय की कन्याओं का एक मंच पर शादी कर सामाजिक सौहार्द्र का सन्देश दिया गया. इस मौके पर जिले के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इस आयोजन में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह ने जिला प्रशासन पर गरीबों की शादी में बाधा बनने का आरोप लगाया.

सपा ब्लॉक प्रमुख ने लगाया आरोप

सपा से ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह ने कहा कि समाज कल्याण अधिकारी के पास सैकड़ों गरीब कन्याओं की शादी के लिए आवेदन किया गया है. लेकिन अधिकारी पैसे का अभाव दिखाकर शादी का समय नही दे रहे हैं.

सभी ब्लॉक से केवल 7-7 कन्याओं की हुई शादी


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य है कि गरीब परिवार की बेटी की भी अच्छे से शादी हो जाए लेकिन जिले के अधिकारियों की मनमानी से गरीब बाप परेशान हैं. पहले तो कोरोना के कारण सामूहिक विवाह पर रोक लगी थी. अब विवाह कार्यक्रम शुरू हो गए तो प्रशासन के पास पैसे नहीं हैं. कम्युनिटी हॉल में आयोजित विवाह में सभी ब्लॉक से केवल 7-7 कन्याओं की शादी कराई गई, जबकि सभी ब्लॉक में कम से कम 100- 100 की संख्या में गरीब बाप अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए सरकारी अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.