ETV Bharat / state

मथुरा : चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग, दोनों पैर कटे

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 10:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में चलती ट्रेन से छलांग लगाने से युवक के दोनों पैर कट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक जिस ट्रेन में सवार था उसका स्टॉपेज मथुरा में नहीं था.

etv bharat
चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में चलती ट्रेन से छलांग लगाने के चलते एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक युवक दिल्ली से मथुरा जा रहा था. ट्रेन जब मथुरा रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी तो युवक ने छलांग लगा दी.

चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग

मथुरा के थाना इगलास स्थित गांव सुरजा का रहने वाला राजीव किसी कार्य से दिल्ली गया था. वापस लौटते वक्त वह जिस ट्रेन में सवार था, वह ट्रेन मथुरा में नहीं रुकती थी. राजीव को इसकी जानकारी नहीं थी. मथुरा पहुंचते ही ट्रेन जब नहीं रुकी तो उतरने की कोशिश में उसने छलांग लगा दी, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कट गए. स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल घायल की हालत गंभीर है.

मथुरा में ट्रेन का स्टॉपेज न होने पर दिल्ली से मथुरा आ रहे युवक ने चलती हुई ट्रेन से छलांग लगा दी.हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया.
हरेंद्र सिंह प्रत्यक्षदर्शी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.