ETV Bharat / state

मथुरा जिला कारागार में महिला बंदी बना रही राखियां

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 9:06 PM IST

यूपी के मथुरा कारागार में महिला बंदियों ने रक्षाबंधन के पर्व के लिए राखी बनाई है. जेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया है कि इस बार जेल में ही राखी बनाई जाए. इसके लिए महिला कैदियों को प्रशिक्षित भी किया गया.

mathura news
महिला कैदियों ने बनाई राखी.

मथुराः जिला कारागार में महिला बंदियों को रक्षाबंधन के लिए राखी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों द्वारा राखियां बनाई जा रही हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बाहर से राखी न लेनी पड़े और बाहर से किसी को बुलाना संभव नहीं था. इसीलिए जेल के अंदर ही महिला बंदियों को प्रशिक्षण देकर राखियां बनवाई जा रही है. महिला बंदियों द्वारा विभिन्न प्रकार की सुंदर-सुंदर राखियां बनाई जा रही है.

महिला कैदियों ने बनाई राखी.

जिला कारागार मथुरा प्रशासन द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को समय-समय पर उनका उत्साहवर्धन करने के लिए और उनकी आपराधिक प्रवृत्ति को बदलने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते रहे हैं. इसी क्रम में जिला कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों को सैनिटाइजर, फेस मास्क, फेस शिल्ड आदि बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया था. इसी क्रम में अब जिला कारागार प्रशासन द्वारा महिला कैदियों को आगामी रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए राखियां बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. जिसमें महिला बंदियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया और विभिन्न प्रकार की सुंदर-सुंदर राखियां बनाई जा रही है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राखियां बाहर से लाने की बजाय जेल में ही बनाई जा रही हैं. इसके लिए महिला बंदियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है और उन्हीं से राखियां बनवाई गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.