ETV Bharat / state

मथुरा में ओवर ब्रिज से गिरी महिला, अस्पताल में मौत, वीडियो वायरल, अभी तक नहीं हुई पहचान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 2:07 PM IST

Mathura Viral Video : हादसा मथुरा जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे के पास ओवर ब्रिज पर हुआ है. महिला कौन है और वह कैसे ब्रिज से गिरी, इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा में ओवर ब्रिज से महिला के गिरने का वायरल वीडियो.

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा के ओवर ब्रिज से महिला गिर गई. महिला के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. महिला कौन है और कैसे ओवर ब्रिज से नीचे गिरी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

मथुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ओवर ब्रिज से गिरते हुए नजर आ रही है. वायरल वीडियो हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे के पास ओवर ब्रिज का बताया जा रहा है. बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ओवर ब्रिज से गिर पड़ी. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया. महिला की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना के संबंध में थाना हाईवे प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मंडी चौराहे के पास ओवर ब्रिज से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है. महिला किन कारणों से ओवरब्रिज से नीचे गिरी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है. महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त करने के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं. इसके साथ ही महिला किन कारणों से ब्रिज से नीचे गिरी इसका भी पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः पत्नी की हत्या कर रात में शव के बगल में सोया पति; सुबह पिता को डांटकर भगाया, कमरे का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.