ETV Bharat / state

कृषि लोन लेने वालों के खिलाफ सहकारिता विभाग ने की ये कार्रवाई

author img

By

Published : May 29, 2022, 9:14 PM IST

सहकारिता विभाग के अनुसार मथुरा में कृषि लोन लेने वाले 1081 ऐसे बकाएदार किसान हैं, जिनपर 13 करोड़ 95 लाख बकाया है. इनके खिलाफ अब सहकारिता विभाग सख्त हो गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

etv bharat
सहकारिता विभाग

मथुरा: सहकारिता विभाग के अनुसार जनपद में कृषि लोन लेने वाले 1081 ऐसे बकाएदार किसान हैं, जिनपर 13 करोड़ 95 लाख बकाया है. इसको लेकर सहकारिता विभाग अब कड़ा रुख अपना चुका है. विभाग के अनुसार 221 किसानों से वसूली हो गई है. अन्य किसानों से रिकवरी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, आसानी से रिकवरी न होने पर विभाग द्वारा वारंट की भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही विभाग ने किसानों से अपील की है कि यदि वह बकाएदार हैं तो अति शीघ्र भुगतान करें अन्यथा स्थिति में अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सहायक निबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि मथुरा में हमारे 1081 एक लाख से बड़े बकायदारों पर सख्त रवैया अपनाना पड़ता है, क्योंकि वह दबंग किस्म के है. इनके खिलाफ सहकारी समिति अधिनियम के अंतर्गत वारंट और कुर्की की भी कार्रवाई की जाती है. जबकि छोटे बकाएदारों से तो केवल तगादे के आधार पर ही वसूली हो जाती है और हो भी रही है.

सहायक निबंधक रविंद्र कुमार

यह भी पढ़ें- वृंदावन में श्रद्धालुओं को मिलेगा भर पेट भोजन, सीएम करेंगे अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण

वहीं, सहायक निबंधक ने आगे बताया कि 221 किसानों से 62 लाख की वसूली हो चुकी है, बाकी जो लोग हैं उनके खिलाफ तहसील से साईटेशन और वारंट भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सहकारिता केवल 3% ब्याज पर ही किसानों को लोन देती है. इसका जो बड़ा भाग 7.70% है. उसे केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार वहन करती है. ताकि किसानों पर बोझ ना पड़े और यह अनुदान के रूप में हमें मिलता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.